उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के विकासनगर में फिर धंसी सड़क; बना 20 फीट का गड्ढा, बंद किया गया रास्ता - ROAD COLLAPSE IN VIKAS NAGAR

अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह.

लखनऊ में विकासनगर में फिर धंसी सड़क
लखनऊ में विकासनगर में फिर धंसी सड़क (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ :राजधानी के विकास नगर पावर हाउस के पास सोमवार को एक बार फिर अचानक सड़क घंस गई. सड़क धंसने से लगभग 20 फिट से अधिक लम्बा चौड़ा गड्ढा बन गया. फिलहाल रास्ते को ब्लाॅक कर दिया गया है. मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे. स्थानीय निवासियों के अनुसार, पहले भी इसी जगह पर सड़क धंस चुकी है. बार-बार सड़क धंसने के बावजूद कोई ठोस निर्णय न लेने से हादसे का खतरा बना हुआ है.


लखनऊ में विकासनगर में फिर धंसी सड़क (Video credit: ETV Bharat)




नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2010-11 में 30 फिट गहरी सीवर लाइन डाली गई थी. इसमें लगातार यह समस्या आ रही है, जिसके बाद हमने इसकी ब्रीफ स्टडी करवाई है. जो सीवर लाइन डाली गई थी, उसकी पूरी केसिंग डैमेज हो चुकी है, जिसको रिपेयर करना सम्भव नहीं है. नगर निगम के जल कल विभाग ने इसके लिए प्रपोजल तैयार किया है जोकि लगभग 30 करोड़ रुपये का है, जिसकी स्वीकृति शासन स्तर से हो गई है. इस प्रोजेक्ट से पूरी 1.8 किलोमीटर सड़क का रिप्लेस किया जाएगा. फिलहाल अभी जो गढ्ढा हुआ है उसमें एक वाटर लाइन मेजर वाटर लाइन डैमेज हुई है, उसको अभी हम लोग शाम तक रिस्टोर कर लेंगे तथा सीवर की जो लाइन है, जिससे लगभग 5 से 6 लाख लोगों का सीवर इसी पाइप लाइन से जाता है, उसको भी 1 से 2 घंटे में रिस्टोर कर दिया जायेगा, जिससे लोगों को समस्या न हो.

उन्होंने कहा कि लेकिन इसका जो मेजर वर्क है, उसमें 10 से 15 दिन का समय लगेगा, तब तक के लिए हम लोगों ने इस रोड पर व्हीकल का आना जाना बंद कर दिया है, वहीं जो बड़े व्हीकल हैं उनको परमानेंट रोका जाएगा. जब तक कि 1.8 किलोमीटर का पूरा कार्य न हो जाए. नया प्रोजेक्ट जो शासन द्वारा पास किया गया है, जिसमें 1.8 किलोमीटर रोड का है, इसका जल्द ही हम लोग काम करवाएंगे, उसके बाद ही इसका परमानेंट साल्यूशन निकलेगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के विकासनगर का हो रहा भूमिगत 'विनाश', आईआईटी कानपुर निकलेगा समाधान - लखनऊ में सड़क धंसी

यह भी पढ़ें : UP Weather : भारी बारिश से राजधानी में हर जगह जलभराव, कई इलाकों में सड़कें धंसी, मलिहाबाद में दीवार ढहने से महिला की मौत - लखनऊ में तेज बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details