कुल्लू: तीन जिलों कुल्लू, मंडी और कांगड़ा के पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली डैहनासर झील में इस साल बाद भी 20 भादो का पवित्र स्नान नहीं होगा. इसके बारे में जिला कुल्लू, मंडी की चौहार घाटी और कांगड़ा के भंगाल इलाके के देवी देवताओं ने निर्देश जारी किए हैं. देव आदेश के मुताबिक आम जनमानस झील के पवित्रता को बनाए रखें.
देवताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि देव आदेश की अवहेलना करने पर जनमानस को इसके खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे. ढालपुर में लग घाटी की प्रसिद्ध देवी माता फुंगनी के कारदार ठाकुर रामलाल ने बताया कि इससे पहले भी देवी देवताओं ने डैहनासर झील में स्नान करने पर रोक लगाई है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग देव आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. इस साल भी सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि वो देव नियमों का पालन करें, क्योंकि डैहनासर झील देवी देवताओं की एक पवित्र झील है और लोग वहां पर जाकर गंदगी फैला रहे हैं, जिससे देवी देवता भी काफी नाराज चल रहे हैं.