राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती नदी के एनीकट पर वीडियो शूट करने के चक्कर में दो युवक डूबे, एक की मौत, दूसरे का नहीं लगा सुराग - 2 youth drowned in River

धौलपुर के कोलारी थाना इलाके में पार्वती नदी के सखवारा घाट स्थित एनिकट पर रील बनाने के चक्कर में दो युवक पानी में डूब गए. इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.

2 youth drowned in River
एनिकट पर दो युवक डूबे (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 4:06 PM IST

धौलपुर:मंगलवार को कोलारी थाना इलाके में पार्वती नदी के सखवारा घाट स्थित एनिकट पर रील के लिए वीडियो शूट करने के चक्कर में दो युवक नदी में डूब गए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी भंवर सिंह मौके पर पहुंचे. जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. एक युवक को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक की एसडीआरएफ की टीम पानी में तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक कोलारी गांव निवासी 30 वर्षीय दिलीप पुत्र गजाधर एवं 28 वर्षीय योगेश पुत्र शिव सिंह अपने अन्य दोस्तों के साथ सखवारा गांव स्थित पार्वती नदी के एनीकट पर रील बनाने के लिए वीडियो शूट करने गए थे. दोनों युवक एनीकट की पाल पर खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे. इसी दरमियान पानी के तेज बहाव में दोनों युवक बह गए. इसी दौरान दोनों युवकों के दो अन्य दोस्त भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पानी में डूब रहे युवकों को बचाने के लिए चीख-पुकार मचाई.

पढ़ें:एनिकट पार करते समय पानी में डूबे मौसेरे भाई-बहन समेत तीन बच्चे, तलाश जारी - Three children drowned

मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पाकर कोलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने जिला मुख्यालय से सेल्फ डिफेंस एवं एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने दिलीप को नदी से निकाल लिया. जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं योगेश का अभी तक सुराग नहीं लग सका है.

पढ़ें:खारी नदी में बने एनिकट में नहाने गए दो युवक डूबे, दोनों के शव किए रेस्क्यू - 2 Young Men Drowned To Death

थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. लोगों से जलाशय, नदी, तालाब आदि से दूर रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद युवा फोटो और वीडियो के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पानी में डूबे हुए युवक योगेश का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहीं दूसरे युवक दिलीप की डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details