सागवाड़ा में तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत (VIDEO ETV Bharat Dungarpur) डूंगरपुर: सागवाड़ा थाना क्षेत्र के कोकापुर - भासोर रोड पर ज्ञानपुर घाटी तालाब में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई. एक के शव को बुधवार शाम को निकाल दिया, जबकि दूसरे का शव देर रात को उतराता हुआ मिला. सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए.
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि ज्ञानपुर घाटी निवासी रोहित पुत्र मिथुन और राजू पुत्र अर्जुन पारगी दोनों बुधवार दोपहर का तालाब पर नहाने गए थे. तालाब में गहराई में जाने से रोहित और राजू पानी में डूब गए. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें: नहाते समय डूबे चार बच्चे, दो की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया
सागवाड़ा थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान राजू का शव तो मिल गया, लेकिन रोहित का नहीं मिला. रात को अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. इस बीच बुधवार देर रात रोहित का शव भी तालाब में तैरता हुआ दिखा. पुलिस ने शव को निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया.
गुरुवार को मोर्चरी पर लोगों की भीड़ जुट गई. दो युवाओं की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए. पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.