राजस्थान

rajasthan

लव मैरिज पर युवक को पीटने वाले युवती के परिवार के 2 युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 10:37 PM IST

राजसमंद में लव मैरिज को लेकर युवक को पीटने वाले युवती के परिवार के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक नाबालिग को डिटेन किया गया है.

2 youth arrested
2 युवक गिरफ्तार

राजसमंद. शहर में लव मैरिज की बात को लेकर खफा युवती के परिजनों द्वारा युवक की बेरहम मारपीट व चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में कांकरोली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती के परिवार के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया है. चाकू से हमले में युवक के पैर में चोट आई थी. पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर लिया है और अब बुधवार को घटनास्थल की तस्दीक कराई जाएगी.

कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढा ने बताया कि चन्द्रदीप कॉलोनी, कांकरोली निवासी प्रवीणसिंह सिसाेदिया ने विशेष समुदाय की एक युवती से लव मैरिज कर ली. लव मैरिज के कई माह बाद वह राजसमंद शहर में आया, तो छतरियों के पास कांकरोली में युवती के परिजनों ने प्रवीण सिंह से मारपीट कर दी. मारपीट के साथ ही एक युवक ने तो चाकू से हमला कर दिया, जिससे प्रवीण के पैर में चोट लगी. उसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए.

पढ़ें:राजसमंद में प्रेम विवाह कर घर लौटे युवक पर चाकू से हमला

घायल प्रवीण का अस्पताल में उपचार करवाया गया. साथ ही सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिर पीड़ित प्रवीण सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छतरियों के पास नहर वाली गली, किसान मोहल्ला, कांकरोली निवासी समीर मोहम्मद पुत्र शब्बीर मोहम्मद और सद्दाम पुत्र शब्बीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक नाबालिग को डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह भेज में प्रवेश दिला दिया. पुलिस ने मारपीट व जान से मारने के प्रयास का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है. पु​लिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर रखने के आदेश हुए.

पढ़ें:बेटी करना चाहती थी लव मैरिज, पिता के विरोध करने पर प्रेमी संग मिलकर बनाया मर्डर प्लान

एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जानलेवा हमले के मामले में कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. अब रिमांड पर चल रहे समीर मोहम्मद व सद्दाम से पूछताछ जारी है. साथ ही दोनों आरोपियों को घटनास्थल की तस्दीक कराई जाएगी. फिर उनकी निशानदेही से जानलेवा हमले में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details