हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 महीने बंद किया था बस स्टॉप, जनता के विरोध पर खोलने पड़े 2 नए बस स्टॉप

मंडी शहर में 4 महीने पहले बस स्टॉप बंद किया गया. जनता के विरोध के बाद अब प्रशासन ने 2 नए बस स्टॉप खोले हैं.

MANDI TOWN BUS STOP
मंडी बस स्टॉप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 1:38 PM IST

Updated : Oct 13, 2024, 2:32 PM IST

मंडी:जिले में मंडी शहर के स्कोड़ी चौक से बस स्टॉप को हटाने के बाद लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सवारियों को बस में बैठाने व उतारने के लिए 2 नए बस स्टॉप निर्धारित कर दिए हैं. पहले रिवालसर व कोटली की ओर आने-जाने वाली बसों के लिए स्कोड़ी चौक ही बस स्टॉप था, लेकिन अब जेल रोड़ स्थित सिनेमा चौक पर सवारियों को उतारा व स्कूल बाजार में सवारियों को बस में बैठाया जाएगा. प्रशासन द्वारा पिछले एक हफ्ते से इन बस स्टॉप को ट्रायल बेस पर चलाया जा रहा था. वहीं, अब नियमित तौर पर बसों के लिए यही दो बस स्टॉप रहेंगे.

शहर में दो नए बस स्टॉप निर्धारित

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने भी स्वयं मौके पर पहुंचकर इन बस स्टॉप की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बस स्टॉप के लिए शहर के महामृत्युंजय चौक व सेरी मंच पर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. स्कोड़ी चौक के आसपास ही दोनों ओर 100-100 मीटर के दायरे पर इन बस स्टॉप को बदला गया है. जिससे अस्पताल जाने वाली जनता को भी अब ज्यादा दूरी तय नहीं करनी होगी. जल्द ही इन दोनों नए बस स्टॉप पर मार्किंग कर व बस स्टॉप के बोर्ड भी लगा दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर में वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण स्कोड़ी चौक पर बस स्टॉप होने के कारण अक्सर जाम की स्थिती रहती थी, जाम से भी अब शहवासियों को निजात मिलने वाली है.

मंडी शहर में बने दो बस स्टॉप (ETV Bharat)

बस स्टॉप को हटाने के विरोध में थी जनता

बता दें कि पिछले 4 महीने पहले जुलाई में प्रशासन द्वारा स्कोड़ी चौक से सालों पुराने बस स्टॉप को हटा दिया गया था. प्रशासन के इस फैसले से जनता खासी नाराज हो गई थी और इन बस स्टॉप को हटाए जाने का विरोध आज भी लगातार जारी है. जनता का यही कहना है कि बस स्टॉप हटाए जाने के बाद जेब ढीली कर उन्हें ऑटों में सफर करना पड़ रहा है. वहीं, अब इस विरोध के बीच प्रशासन ने सवारियों के लिए दो नए बस स्टॉप निर्धारित कर दिए हैं, जिससे अब जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:HRTC कर्मियों की हो गई दिवाली, इस काम के लिए सुक्खू सरकार जारी करेगी 50 करोड़
Last Updated : Oct 13, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details