बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में 48 घंटे में 2 मासूमों के साथ दुष्कर्म, बच्चियों की सुरक्षा पर उठे सवाल से पनपा आक्रोश - DARBHANGA RAPE

दरभंगा में 48 घंटे के भीतर 2 मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई, घटना पर इलाके में आक्रोश-

Etv Bharat
दरभंगा में दो बच्चियों से दुष्कर्म (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2025, 10:49 PM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में 48 घंटे के अंदर दुष्कर्म की दो वारदात हुई है. पहली वारदात केवटी थाना क्षेत्र की है जहां 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, और उसे डीएमसीएच के गायनिक विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

3 साल की बच्ची से दुष्कर्म: जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बच्ची को उसके घर के पास से उठाया और उसे खेलने का बहाना बना कर गोद में उठा लिया. बाद में वह बच्ची को घर से कुछ दूर ले गया और घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने वारदात के बाद फरार हो गया. बच्ची की मां ने बताया कि एक पड़ोसी महिला का भाई जो कुछ दिनों से उनके घर आया था, उसी ने उनकी बेटी को उठाया और घिनौनी हरकत की.

पुलिस ने आरोपी को दबोचा: आरोपी के घर की एक अन्य बच्ची ने रोती हुई मासूम को देखा और उसे अपने घर ले आई, जिसके बाद घटना की जानकारी परिवार को मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उससे पूछताछ जारी है. इस मामले से इलाके में तनाव का माहौल है.

6 साल की बच्ची से दरिंदगी : इसी बीच, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में एक 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत का एक और मामला सामने आया है. 11 फरवरी की रात को बच्ची पास की दुकान से दूध देने जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे जबरन एकांत जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. देर रात तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में निकले और बाजार के पास खून से लथपथ बच्ची को देखा.

डीएमसीएच में भर्ती : परिजन ने तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए रात 1 बजे उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे गायनिक विभाग के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. डॉक्टर्स के अनुसार, बच्ची की हालत अभी भी नाजुक है.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी आलोक और एसडीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ''आरोपी से पूछताछ जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' इस घटना के बाद से इलाके में आरोपी को फांसी देने की मांग तेज हो गई है.

वारदात से लोगों में आक्रोश: दरभंगा में मासूम बच्चियों के साथ हुए इन घिनौने कृत्यों ने इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इन घटनाओं ने समाज के भीतर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. आरोपियों की जल्द से जल्द सजा मिले इसके लिए आक्रोश भी बढ़ रहा है.

''आरोपी जाले थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वो अपने बहन के यहां आया था. खेलने के बहाने वो घटना को अंजाम दिया है. तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची का इलाज चल रहा है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.''- ज्योति कुमारी, डीएसीपी सदर 2

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details