हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में हुए दो सड़क हादसों में आईटीआई कर्मी समेत 2 की मौत - road accident in jind

ROAD ACCIDENT IN JIND: जींद में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में आईटीआई कर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए हैं.

ROAD ACCIDENT IN JIND
जींद में सड़क हादसे. (प्रतीकात्मक फोटो)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 17, 2024, 11:06 PM IST

जींद: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. पुलिस मामलो की जांच कर रही है.

गाड़ी ने मारी टक्कर, आईटीआई कर्मी की मौत

गांव पालवा अर्बन एस्टेट निवासी राकेश जुलाना आईटीआई में नौकरी करता था. काम के सिलसिले में वो पानीपत गया हुआ था. देर शाम को वह कार से जींद वापसी कर रहा था. जम्मू-कटरा हाइवे के निकट सामने से आ रही गाड़ी ने उसकी कार को टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. राहगीरों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के मामा अजीत की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क पर टहल रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर

उधर गांव डिडवाडा निवासी सुशील (38) सोमवार सुबह गांव निम्नाबाद सड़क पर टहल रहा था. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पहचान गांव के ही गुलफान के रूप में हुई. गंभीर हालत में सुशील को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों लाया गया. जहां पर उपचार के दौरान सुशील की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई संदीप की शिकायत पर फरार चालक गलफान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- छोटा हाथी को लॉरी ने मारी जोरदार टक्कर, बिखर गए करोड़ों रुपये

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में BSF जवान और उसकी दादी की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details