नई दिल्ली/नोएडा :अगर आप फूलों के शौकीन है तो नोएडा के सेक्टर 33 स्थित है हैली पैड ग्राउंड ग्राउंड में जरूर पहुंचे, क्योंकि वहां पर फ्लावर शो का आयोजन किया गया है. जिसमें तमाम फूलों के साथ ही 40 तरह के गुलदाउदी के फूल लगाए गए हैं, कुछ ऐसे भी फूल आपके वहां देखने को मिलेंगे जो शायद आपने कभी ना देखे हों. इसके साथ ही तमाम तरह के मॉडल भी फूलों से तैयार किए गए हैं. चाहे वह लाल किला हो या फिर जानवरों का ढांचा हो, प्रवेश द्वार से लेकर पूरे ग्राउंड में हर तरफ फूल ही फूल दिख रहे हैं, पहले दिन शनिवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे और फूलों के साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए. वहीं प्राधिकरण द्वारा इस प्रदर्शनी में फूलों को बेचने के भी स्टॉल लगाए गए हैं .
नोएडा मे आयोजित हुआ दो दिवसीय,गुलदाउदी शो :नोएडा में गुलदाउदी शो की शनिवार को शुरुआत हुई. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शो का शुभारंभ किया. सीईओ लोकेश एम ने दीप प्रज्वलित कर आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया आयोजन किया गया. जिसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और नोएडा के लोग मौजूद रहे.
गुलदाउदी शो में 40 तरह के गुलदाउदी की वैरायटी मौजूद :गुलदाउदी शो में 40 तरह के फूल लगाए गए हैं, जिसको देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं और यहां घूमकर अलग अलग फूलों की सुंदरता का मजा ले रहे हैं. फूलों की सुरक्षा भी की जा रही है. बता दें कि 15 दिसंबर तक गुलदाऊदी शो चलेगा. नोएडा के सेक्टर 33 शिवालिक पार्क हेलपेड ग्राउंड में गुलदाऊदी शो का आयोजन हुआ है.