राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाइवे किनारे लकड़ी की दुकान में मिला 2 दिन का नवजात, जिला अस्पताल में करवाया भर्ती - 2 DAYS OLD INFANT FOUND

धौलपुर के ​मनिया में एनएच 44 किनारे एक लकड़ी की दुकान में 2 दिन का नवजात मिला है. इसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

2 days old infant found
दुकान में मिला 2 दिन का नवजात (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 5:55 PM IST

धौलपुर:मनिया कस्बे में बुधवार को एनएच 44 किनारे एक लकड़ी की अस्थाई दुकान में 2 दिन के नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया. शिशु के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. मामले की सूचना मनिया थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को अवगत कराया. नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

2 दिन के नवजात को अस्पताल में कराया भर्ती (ETV Bharat Dholpur)

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मनिया थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि हाइवे किनारे एक लकड़ी की दुकान में नवजात शिशु रो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में ले लिया. घटना से बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को अवगत कराया गया. उन्होंने बताया नवजात शिशु मेल है. करीब 2 दिन पूर्व बच्चे का जन्म हुआ है. बच्चे के हित को देखते हुए जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु संस्थान में भर्ती करा दिया है.

पढ़ें:Rajasthan: चिकित्सालय में कचरे के ढेर में अज्ञात महिला फेंक गई मृत नवजात

चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम एवं जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ भी बच्चे की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. बच्चा फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं मामले को लेकर मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. नवजात शिशु के माता-पिता की पुलिस तलाश कर रही है. माता-पिता की पहचान कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नवजात शिशु को बेहतर संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details