मंडी:पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी डैहर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान अमृतसर के दो युवकों को 81 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए चिट्टे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.
पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी डैहर के प्रभारी एएसआई बृजलाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीम ने फोरलेन सड़क पर समलेहु-सकरोहा संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी पर मौजूद थी.
इस दौरान पुलिस की टीम हर आने-जाने वाले वाहन की जांच कर रही थी. इस दौरान पैदल जा रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह घबरा गए. जांच के दौरान एक युवक ने अपनी जेब से कोई चीज निकालकर फेंकी और मौके से भागने लगा.