राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेत्री के घर फायरिंग का मामला, एनकांउटर के बाद 2 आरोपी गिरफ्तार - FIRING AT CONGRESS LEADER HOUSE

भीलवाड़ा में कांग्रेस नेत्री के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

Firing at Congress leader house
फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 3:29 PM IST

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेत्री के घर जमीनी विवाद के चलते फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. इन दोनों आरोपियों पर भीलवाड़ा पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित नीलकंठ महादेव के पास कांग्रेस नेत्री पुष्पा सुराणा के घर पर 6 नवंबर को जमीनी विवाद के चलते फायरिंग की गई थी. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुऐ विशेष टीम का गठन किया और पुष्पा सुराणा के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: भीलवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेत्री के घर पर फायर, छत पर लगी गोली

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग : एसपी ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने फायरिंग के आरोपियों कमलेश खाती व राहुल सेन को हरणी महादेव के जंगलों में होने की सूचना मिली. पुलिस की टीम को दोनों बदमाशों ने देखते ही फायर कर दिया. जवाबी कारवाई करते हुए पुलिस ने उनके पैर में गोली मारी. दोनों का इलाज भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में कराया. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल से कमलेश खाती और राहुल सेन को गिरफ्तार करते हुए दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस पर दागे गए दो कारतूस भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details