भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेत्री के घर जमीनी विवाद के चलते फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. इन दोनों आरोपियों पर भीलवाड़ा पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित नीलकंठ महादेव के पास कांग्रेस नेत्री पुष्पा सुराणा के घर पर 6 नवंबर को जमीनी विवाद के चलते फायरिंग की गई थी. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुऐ विशेष टीम का गठन किया और पुष्पा सुराणा के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया.