रांची:भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे का रांची में अपना आवास होगा. आवास बोर्ड ने हरमू आवासीय कॉलोनी में 3750 वर्गफीट का भूखंड मुफ्त में उन्हें आवंटित किया है.इसके अलावे झारखंड की एक अन्य हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान को भी आवास बोर्ड ने 3750 वर्गफीट का भूखंड आवंटित करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को हुई झारखंड राज्य आवास बोर्ड की 74वीं बैठक में दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए सम्मान स्वरूप भूखंड आवंटित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई है.
बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर
झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि आज की बैठक में 19 प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया है. साथ ही पांच अन्याय विषयों पर चर्चा की गई.उन्होंने कहा कि दोनों झारखंड की बेटी हैं और अपने खेल प्रतिभा से न केवल झारखंड, बल्कि देश को गौरवान्वित किया है.ऐसे में सम्मान स्वरूप बोर्ड ने इन्हें भूखंड देने का निर्णय लिया है.
इन लोगों का आवंटन होगा रद्द
अवैध रूप से झारखंड आवास बोर्ड की जमीन पर व्यवसायिक कार्य करनेवाले लोगों का आवंटन एक सप्ताह के अंदर रद्द करने का फैसला आवास बोर्ड ने लिया है. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बताया कि इन लोगों को पूर्व में कई बार नोटिस दिया जा चुका है. लेकिन आवास बोर्ड को समुचित जवाब नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरों में ऐसे करीब 294 आवंटी हैं, जिनपर अवैध रूप से आवास बोर्ड की जमीन पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने का आरोप है. इस मामले में एक सप्ताह के अंदर आवंटन रद्द करने का निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया है.