हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमेरिका में भारत ने धड़ाधड़ जीते 17 मेडल, रोहतक के छोरों ने कर दिया कमाल

रोहतक साईं सेंटर के 10 बॉक्सर्स समेत 17 भारतीयों ने अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीत भारत का नाम रौशन किया है.

UNDER 19 BOXING WORLD CHAMPIONSHIP
भारतीय टीम ने जीते 17 पदक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

रोहतक: अमेरिका में आयोजित अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने परचम लहराते हुए 17 पदक जीतकर विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया है. इन 17 पदकों में से 10 मेडल रोहतक साईं सेंटर के बॉक्सर्स ने जीता है. साईं सेंटर में आज इन सभी दस पदक विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया.

क्या कहा टीम की कोच ने : भारतीय महिला बॉक्सिंग अंडर-19 टीम की कोच अमनप्रीत कौर ने बताया कि उनके लिए ये बहुत खुशी का लम्हा है कि भारतीय टीम अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 17 पदक जीतकर पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर रही है. सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि रोहतक सांई सेंटर से कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और जिस में से 10 खिलाड़ी पदक जीत कर लौटे हैं, इनमें दो गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर और 3 कांस्य पदक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भले ही मायूसी का सामना करना पड़ा हो, लेकिन 2028 के ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर अपना परचम लहराएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि रोहतक साईं सेंटर का भी 2028 ओलंपिक के पदों में हिस्सा होगा.

भारतीय टीम ने जीते 17 पदक (Etv Bharat)

"हमारा अगला लक्ष्य लॉस एंजेलिस " :गोल्ड मेडल जीतने वाली पार्थवी ग्रेवाल और वंशिका गोस्वामी ने बताया कि अमेरिका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बहुत से देशों ने पार्टिसिपेट किया था और वहां पर उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. इसके लिए साईं सेंटर रोहतक में उन्हें भरपूर ट्रेनिंग दी और जिसकी वजह से वे गोल्ड मेडल जीत पाई हैं. अब उनका लक्ष्य 2028 ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर पदक जीतने का है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वहां पर वे भारतीय तिरंगा झंडा फहराकर देश को पदक दिलाएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें :हिसार के बॉक्सर मनदीप ने रचा इतिहास, सुपर फेदरवेट खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने

ABOUT THE AUTHOR

...view details