रोहतक: अमेरिका में आयोजित अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने परचम लहराते हुए 17 पदक जीतकर विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया है. इन 17 पदकों में से 10 मेडल रोहतक साईं सेंटर के बॉक्सर्स ने जीता है. साईं सेंटर में आज इन सभी दस पदक विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया.
क्या कहा टीम की कोच ने : भारतीय महिला बॉक्सिंग अंडर-19 टीम की कोच अमनप्रीत कौर ने बताया कि उनके लिए ये बहुत खुशी का लम्हा है कि भारतीय टीम अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 17 पदक जीतकर पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर रही है. सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि रोहतक सांई सेंटर से कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और जिस में से 10 खिलाड़ी पदक जीत कर लौटे हैं, इनमें दो गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर और 3 कांस्य पदक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भले ही मायूसी का सामना करना पड़ा हो, लेकिन 2028 के ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर अपना परचम लहराएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि रोहतक साईं सेंटर का भी 2028 ओलंपिक के पदों में हिस्सा होगा.