दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां (Etv bharat reporter) नई दिल्ली: हज 2024 के सफर के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से हज यात्रा की उड़ान 9 में से शुरू हो रही है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से हज यात्रा की पहली फ्लाइट देर रात 2:20 बजे पर उड़ान भरेगी. हज उड़ान की बुकिंग के लिए हज मंजिल में बुकिंग काउंटर की शुरुआत की गई है. जहां पर हज यात्री अपनी फ्लाइट की बुकिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं.
दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां के मुताबिक दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2024 के मुकद्दर सफर को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली उत्तर भारत का सबसे बड़ा हज एंबरकेशन पॉइंट है. दिल्ली कुल 6 राज्यों के लिए हज एंबरकेशन पॉइंट है. इसके अतिरिक्त कई और राज्यों के लोग भी दिल्ली से हज सफर के लिए रवाना होते हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन का हुआ वैक्सीनेशन
कौसर जहां के मुताबिक दिल्ली में हज सफर को लेकर दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा एयरपोर्ट और रामलीला मैदान पर विशेष इंतजाम किए जाते हैं. रामलीला मैदान पर हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन के लिए हज कैंप लगाया जाता है. कई लोगों के रिश्तेदार और जान पहचान के लोग दिल्ली में रहते हैं, ऐसे में अन्य राज्यों के लोग भी दिल्ली से हज यात्रा के लिए रवाना होते हैं.
कौसर जहां के मुताबिक हज 2023 में तकरीबन 22 हजार लोग दिल्ली हज एंबरकेशन पॉइंट से हज सफर के लिए रवाना हुए थे. दिल्ली से हज यात्रा के लिए प्रस्थान करने वाले अन्य राज्यों के हज यात्रियों के लिए भी दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा व्यवस्था की जाती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से हज यात्रा के लिए रवाना होंगे 3022 जायरीन, इस साल कम आए आवेदन
उन्होंने बताया केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रियों की सुविधा के लिए हर सुविधा ऐप लॉन्च किया गया है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा हज मंजिल में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को हज सुविधा एप के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. हेल्प डेस्क के माध्यम से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को हज सुविधा ऐप को किस तरह से यात्रा के दौरान इस्तेमाल करना है, के बारे में बताया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान में एयर कंडीशन हज ट्रांजिट कैंप लगाया गया है. विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोग ट्रांजिट कैंप में ठहर सकते हैं. ट्रांजिट कैंप से बसों के माध्यम से हज यात्रियों को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट लेकर जाया जाता है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी विभिन्न संस्थाओं से कोऑर्डिनेशन कर काम कर रही है ताकि हाजियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.
दिल्ली कुल 6 क्षेत्रों के लिए हज एंबरकेशन पॉइंट हैं. चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के हाजियों के लिए दिल्ली हज एंबरकेशन पॉइंट है.
० दिल्ली हज एंबारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों की संख्या
चंडीगढ़ : 36
दिल्ली : 3138
हरियाणा : 1348
हिमाचल प्रदेश : 74
उत्तर प्रदेश : 9521
उत्तराखंड : 1053
(इन सभी क्षेत्रों हज एंबारकेशन पॉइंट दिल्ली है)
असम : 4
बिहार : 393
छत्तीसगढ़ : 3
गुजरात : 3
जम्मू कश्मीर : 498
झारखंड : 21
मध्य प्रदेश : 21
महाराष्ट्र : 2
पंजाब : 247
राजस्थान : 116
उड़ीसा : 1
(इन राज्यों के हज यात्रियों ने दिल्ली को हज एंबारकेशन पॉइंट चुना है.)
हज सफर 2024 के लिए दिल्ली हज एंबरकेशन पॉइंट से कुल 69 महिलाएं बिना मेहरम के हज सफर के लिए रवाना होगी. बिना मेहरम के हज सफर पर जाने वाली महिलाओं के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा हज मंजिल में विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया था. कौसर जहां ने बताया बिना मेहरम के सफर करने वाली महिलाओं को बताया गया कि वह अकेली नहीं है, बल्कि दिल्ली हज कमेटी उनके साथ है. हर सफर के दौरान जो भी समस्याएं आएंगी, उनको दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Haj Yatra 2024: दिल्ली से हाजियों की पहली फ्लाइट 9 मई को, जानिए- क्या है टाइमिंग