लखनऊ:लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को हो गई. पहले चरण की 8 सीटों पर कुल 155 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. सहारनपुर से 13, शामली की कैराना सीट से 17, मुजफ्फरनगर 38, बिजनौर 23, नगीना (सुरक्षित) 12, मुरादाबाद 18, रामपुर 18, पीलीभीत 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. नामांकन के अंतिम दिन सहारनपुर में 4, शामली की कैराना सीट से 7, मुजफ्फरनगर 11, बिजनौर 4, नगीना (सुरक्षित) 5, मुरादाबाद 6, रामपुर 5, पीलीभीत 4 उम्मीदवारों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर पर्चा भरा.
सहारनपुरः इंडियन नेशनल कांग्रेस से इमरान मसूद, बहुजन समाज पार्टी से माजिद अली, स्वतंत्र प्रत्याशियों में राशिद खान एवं शबनम, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जितिन प्रसाद और अन्य जिलों में नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
कैरानाः समाजवादी पार्टी से इकरा चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से श्रीपाल, सपा से वैकल्पिक प्रत्याशी नाहिद हसन, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से प्रीती कश्यप, अखण्ड भारत स्वतंत्र पार्टी से विक्रम सैनी, आजाद अधिकार सेना से ओमवीर व स्वतंत्र प्रत्याशी मनोज राना ने नामांकन किया है.
मुजफ्फरनगरः लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी से संजीव कुमार बालियान, समाजवादी पार्टी से हरेन्द्र सिंह मलिक, बहुजन समाज पार्टी से दारा सिंह प्रजापति, जयसमता पार्टी से नील कुमार, सर्वजन लोक शक्ति पार्टी से ओमपाल सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से कविता, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से नन्द किशोर पुण्डीर तथा स्वतंत्र प्रत्याशियों में गौतम आनन्द, प्रदीप कुमार, चरन सिंह, राजकिशोर ने नामांकन किया.
बिजनौरःलोकसभा सीट में बहुजन समाज पार्टी से विजेन्द्र सिंह, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से रामधन सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रटिक) राजपाल, मजलूम समाज पार्टी से फरमान ने पर्चा भरा है.
नगीनाः इस लोकसभा सीट में बहुजन समाज पार्टी से सुरेन्द्र पाल सिंह, सपा से धरमवीर सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रटिक) से रवीन्द्र भारती, आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर आजाद समेत 12 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.
रामपुरः इस सीट से सपा की ओर से मोहिबुल्लाह नदवी और आजम खान के करीबी आसिम रजा जो समाजवादी पार्टी से नामांकन किया है. वहीं, भाजपा से घनश्याम सिंह लोधी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा समेत 18 लोगों ने नामांकन किया है.
मुरादाबादः समाजवादी पार्टी से वर्तमान सांसद के साथ रुचि वीरा ने नामांकन किया है. वहीं, भाजपा के सर्वे सिंह समेत 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
पीलीभीतःभाजपा से जितिन प्रसाद, सपा भगवत सरन गंगवार, बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू समेत 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
दूसरे चरण के लिए नामांकन कल से होगा शुरू
पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब दूसरे चरण का नामांकन गुरुवार से शुरू होगा. पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों पर नामांकन होगा. 2019 में इन आठ में से सात सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थीं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्टार उम्मीदवार हेमा मालिनी मथुरा से और मेरठ से रामायण के राम अरुण गोविल नामांकन करेंगे.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किये जा सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (अजा), अलीगढ़ व मथुरा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल गुरुवार निर्धारित है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल शुक्रवार को की जाएगी. 8 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को होगा. द्वितीय चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.67 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 90.11 लाख पुरूष मतदाता, 77.38 लाख महिला मतदाता तथा 787 थर्ड जेन्डर हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7797 मतदान केन्द्र तथा 17677 पोलिंग बूथ हैं.
इसे भी पढ़ें-रामपुर-मुरादाबाद उम्मीदवारों को लेकर अखिलेश यादव के फैसले ने कराई पार्टी की किरकिरी