उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में मिलेगी नौकरी, दिसंबर तक 1500 लोगों के प्लेसमेंट का लक्ष्य - Abroad Job From Uttarakhand

Uttarakhand Youth Job Opportunity in Abroad उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में रोजगार मुहैया कराने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. अब दिसंबर महीने तक 1500 युवाओं के विदेशों में प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है. जिसे लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में सेतु और कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की.

Chief Secretary Radha Raturi
बैठक लेतीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (फोटो सोर्स- X@DIPR_UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 7:35 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अब तक हुए प्रयासों पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान मुख्य सचिव ने विदेशों में प्लेसमेंट लक्ष्य को दिसंबर महीने तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए है.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने छात्र-छात्राओं को सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करते हुए कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित कोर्स में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान बताया गया कि 23 छात्रों को केयर गिवर के रूप में जापान में प्लेसमेंट के लिए भेजा जा चुका है. जबकि, 30 नर्सिंग स्टाफ का बैच 10 अगस्त तक जापान के लिए प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर देगा.

वहीं, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नए बैच का प्रशिक्षण शुरू करने के भी निर्देश दिए. ताकि, दिसंबर महीने तक 1,500 युवाओं को प्लेसमेंट देने का लक्ष्य पूरा किया जा सके. ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए कौशल विकास विभाग की ओर से नेवीस (Navis), लर्नेट (Learnet), जेनीरस (Genrise), इन्वर्टीज (Envertis) चार एजेंसियों को सूचीबद्ध किया गया है. इस दौरान मुख्य सचिव ने ओपन एडवर्टाइजमेंट जारी करने और संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित करने के भी निर्देश दिए.

पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को अंग्रेजी भाषा की बाध्यता के कारण ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए भी आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स संचालित करने के निर्देश भी हुए हैं. इस दौरान विभिन्न संस्थानों में छात्रों के प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी भी मुख्य सचिव को दी गई. इस दौरान बताया गया कि जल्द ही जापान जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के साथ आयरलैंड में प्लेसमेंट के लिए चार बैच प्रशिक्षित किया जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details