जयपुर. राजस्थान विधानसभा के 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में अब तक का रिकॉर्ड 75.33 फीसदी मतदान हुआ है. इनमें सर्वाधिक मतदान वाले बूथ के बीएलओ को आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सम्मानित किया. इन बीएलओ ने घर-घर जाकर नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े और मतदान के लिए भी घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया.
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने डूंगरपुर के आरपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ बहादुर सिंह मीणा, राजसमंद के बीएलओ जीतमल सालवी, पाली जिले के रास के बीएलओ बगदाराम गुर्जर, जोधपुर की लूणी की बीएलओ मंजू, झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के बीएलओ रामनिवास बजाड़, सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बीएलओ कैलाश भंवरिया और नागौर के मकराना क्षेत्र के बीएलओ प्रेमसिंह को सम्मानित किया. इन सभी के बूथ पर मतदान प्रतिशत 90 से 97 फीसदी के बीच रहा है और ये सभी लंबे समय से बीएलओ का काम कर रहे हैं. इस मौके पर कुल 35 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
पढ़ें:राष्ट्रीय मतदाता दिवस : इस शख्स का अनूठा अभियान, अब तक हजारों को किया मतदान के लिए जागरूक
सशक्त लोकतंत्र के लिए समर्पित भाव से करें काम: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता अहम है. उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान हर गांव-ढाणी और स्कूल-कॉलेज तक पहुंचे. लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती है. ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में भागीदारी निभाएंगे तभी राज्य और राष्ट्र को कुशल नेतृत्व प्रदान करने की मुहिम में आगे बढ़ सकेंगे.