उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में खुर्रमनगर पुल का होगा औपचारिक लोकार्पण, रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री होंगे शामिल - KHURRAMNAGAR BRIDGE INAUGURATION

विकासनगर के मिनी स्टेडियम में समारोह का किया जाएगा आयोजन.

लखनऊ में खुर्रमनगर पुल
लखनऊ में खुर्रमनगर पुल (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 7:37 PM IST

लखनऊ :राजधानी स्थितरिंग रोड पर साल 2021 से निर्माणाधीन खुर्रमनगर पुल का काम पूरा हो चुका है. पिछले करीब एक सप्ताह से इस पर यातायात का आवागमन भी हो रहा है. आखिरकार औपचारिक लोकार्पण का भी मौका आ गया. विकास नगर के मिनी स्टेडियम में इस संबंध में समारोह का आयोजन किया जाएगा. सांसद केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 14 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे.

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुकवार प्रातः 11:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अपराह्न 12:00 बजे रक्षामंत्री विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में मुंशी पुलिया व खुर्रम नगर फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे.

लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत सुल्तानपुर रोड साइड से कानपुर रोड की तरफ आउटर रिंग रोड की विजिट करेंगे. रिंग रोड अवलोकन के बाद एयरपोर्ट जाएंगे और अपराह्न 3:00 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे. देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इस पुल का लोकार्पण करेंगे.


खुर्रमनगर पर फ्लाईओवर बन जाने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से शहीद पथ मोड़ तक का सफर तय करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. लगभग 15 किलोमीटर का यह रास्ता है. पुलों के न बनने के पहले यह रास्ता लगभग 40 मिनट में पूरा होता, लेकिन मगर अब टेढ़ी पुलिया पुल, खुर्रमनगर पुल और मुंशी पुलिया पुल के निर्माण पूरा होने के बाद यह सफर एलिवेटेड रास्ते से मात्र 10 मिनट में पूरा हो रहा है. रोजाना लगभग 5 लाख लोगों को इससे लाभ हो रहा है. खास तौर पर जानकीपुरम, अलीगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर और सीतापुर रोड पर रहने वाले लोगों को यहां से आवागमन में जबरदस्त सुविधा हो रही है.



यह भी पढ़ें : लखनऊ में 5 लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत, रिंग रोड पुल पर आवाजाही इसी महीने होगी शुरू - RING ROAD BRIDGE LUCKNOW

ABOUT THE AUTHOR

...view details