उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 88 राजकीय विद्यालयों के लिए 1454 शैक्षिक तथा 163 गैर शैक्षिक पदों पर भर्ती - New Posts in Education Department - NEW POSTS IN EDUCATION DEPARTMENT

प्रदेश के 88 राजकीय विद्यालयों में कुल 1454 शिक्षक और 163 गैर शिक्षक पदों पर भर्ती होगी. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि इन सभी पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.

Etv Bharat
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 10:07 PM IST

लखनऊः प्रदेश में बने 75 राजकीय इंटर कॉलेज तथा 13 राजकीय हाईस्कूल के लिए शिक्षक और शिक्षिणेत्तर कर्मचारी के पदों की संख्या जारी कर दी है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी किया है. 88 राजकीय विद्यालयों में कुल 1454 शिक्षक और 163 गैर शिक्षक पदों पर भर्ती होगी. शिक्षक के पदों पर भारती की प्रक्रिया क्या होगी, इस पर जल्दी निर्णय होगा, जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे.

75 राजकीय इंटर कॉलेज के लिए होगा रिक्रूटमेंट: प्रदेश में बने 75 नए राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के 75 पद सृजित किए गए हैं. इन पदों में से 50% पद सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से होगी. साथ ही 50% पद पर भर्ती अधीनस्थ राजपत्रित महिला शाखा एवं निरीक्षण शाखा में कार्यरत अधिकारियों द्वारा 61, 22 व 17% के अनुपातों में लोक सेवा आयोग द्वारा विभागीय चयन समिति के माध्यम से पदोन्नति द्वारा भरे जाने हैं.

वहीं प्रवक्ताओं के 750 पद सृजित किए गए यह पद लोक सेवा आयोग द्वारा भरे जाएंगे. जबकि सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड के 525 पद सृजित किए गए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भरा जाएगा. वहीं इन स्कूलों में कनिष्क सहायक के डेढ़ सौ पद सृजित किए गए हैं. इन पदों पर भी भर्ती शासन के निर्देश के अनुसार होगी.

13 प्राचार्य 51 सहायक अध्यापक की होगी भर्ती:वहीं तेरह राजकीय हाई स्कूलों में 13 प्रधानाचार्य पद के सृजन किया गया है. इन 13 पद पर विभिन्न श्रेणियां के पदों पर भर्ती क्रमशः 45% वह 55% के अनुपात में मौलिक रूप से नियुक्ति पुरुष शाखा के एक प्रवक्ताओं में जिन्होंने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो और दो सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड में से जिन्होंने 12 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो उनका चयन पदोन्नति के माध्यम से होगा.

साथ ही सहायक अध्यापक के 51 पदों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली के प्रावधानों के अनुसार भर्ती होगी, जबकि कनिष्क सहायक के 13 पदों पर शासन की ओर से तय नियमों के तहत भर्ती होगी.
ये भी पढ़ें-ओपी राजभर का विवादित वीडियो आया सामने; कहा- सरकारी नौकरी चाहिए तो बेदीराम को बता देना जुगाड़ हो जाएगा - Viral video of OP Rajbhar

ABOUT THE AUTHOR

...view details