अजमेर: पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो स्थानों पर संचालित फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश देकर करीब एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है. फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से यूएस में लोगों को कॉल कर मोबाइल और लैपटॉप हैक किये जाते और उनका पर्सनल डेटा सार्वजनिक करने या पुलिस को देने की धमकी देकर पैसे एंठे जाते थे.
अजमेर पुलिस कप्तान देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर के आए हुए हैं और संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं. गंज थाना प्रभारी और साइबर सेल की टीम को सक्रिय किया गया और सूचना का सत्यापन करवाया गया. पुलिस ने पुष्कर रोड स्थित समारोह स्थल पर दबिश दी. जहां कमरों में कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था. पड़ताल में सामने आया कि 15 दिन पहले कुछ लोग होटल में आकर ठहरे थे और 8 दिन पहले ही समारोह स्थल पर कॉल सेंटर को संचालित किया जाने लगा है.
पढ़ें:Rajasthan: जोधपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, विदेशी लोगों को बनाते थे ठगी का शिकार, 8 गिरफ्तार
कॉल सेंटर में 14 लड़के और 4 लड़कियां काम कर रहे थे. ये सभी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार से हैं. उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर पर काम करने वाले और युवक—युवतियों से 29 लैपटॉप, 40 मोबाइल जब्त किए गए हैं. पुलिस की टीमें कॉल सेंटर संबंधी रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं. साथ ही ऑनलाइन रिकॉर्ड को भी देखा जा रहा है. आरोपियों ने कॉल सेंटर संचालित करने के लिए किराए पर प्रॉपर्टी ली थी. इंटरनेट कनेक्शन भी लिया था.