राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी कॉल सेंटर से दबोचे 14 युवक और 4 युवतियां, मोबाइल-लैपटॉप हैक कर लेते निजी जानकारी, फिर ऐंठते डॉलर - Fake Call Center exposed - FAKE CALL CENTER EXPOSED

अजमेर में पुलिस और साइबर टीम ने फर्जी कॉल सेंटर्स से 14 युवक और 4 युवतियों को दबोचा है. आरोप है कि ये यूएस में लोगों के मोबाइल-लैपटॉप हैक करते थे. इसके बाद उनका पर्सनल डेटा लीक करने की धमकी दे डॉलर ऐंठते थे.

Fake Call Center exposed
फर्जी कॉल सेंटर से दबोचे युवक और युवतियां (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 5:14 PM IST

फर्जी कॉल सेंटर से यूएस के लोगों से ऐंठते थे डॉलर, पुलिस ने धरा (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर: पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो स्थानों पर संचालित फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश देकर करीब एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है. फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से यूएस में लोगों को कॉल कर मोबाइल और लैपटॉप हैक किये जाते और उनका पर्सनल डेटा सार्वजनिक करने या पुलिस को देने की धमकी देकर पैसे एंठे जाते थे.

अजमेर पुलिस कप्तान देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर के आए हुए हैं और संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं. गंज थाना प्रभारी और साइबर सेल की टीम को सक्रिय किया गया और सूचना का सत्यापन करवाया गया. पुलिस ने पुष्कर रोड स्थित समारोह स्थल पर दबिश दी. जहां कमरों में कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था. पड़ताल में सामने आया कि 15 दिन पहले कुछ लोग होटल में आकर ठहरे थे और 8 दिन पहले ही समारोह स्थल पर कॉल सेंटर को संचालित किया जाने लगा है.

पढ़ें:Rajasthan: जोधपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, विदेशी लोगों को बनाते थे ठगी का शिकार, 8 गिरफ्तार

कॉल सेंटर में 14 लड़के और 4 लड़कियां काम कर रहे थे. ये सभी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार से हैं. उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर पर काम करने वाले और युवक—युवतियों से 29 लैपटॉप, 40 मोबाइल जब्त किए गए हैं. पुलिस की टीमें कॉल सेंटर संबंधी रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं. साथ ही ऑनलाइन रिकॉर्ड को भी देखा जा रहा है. आरोपियों ने कॉल सेंटर संचालित करने के लिए किराए पर प्रॉपर्टी ली थी. इंटरनेट कनेक्शन भी लिया था.

पढ़ें:ED Action in Rajasthan and UP - फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका के लोगों से ठगी, ईडी ने पकड़े 3 ठग, जानें कैसे पकड़े गए शातिर

साइबर फ्रॉड को दिया जा रहा था अंजाम:एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर फ्रॉड करने वाली यह टीम है. कॉल सेंटर का संचालन पंजाब निवासी शिवम कर रहा था. इस साइबर फ्रॉड टीम के पीछे मास्टरमाइंड कौन है? इस संदर्भ में भी पड़ताल की जा रही है. हीरासत में लिए गए आरोपियों में कोई भी लोकल व्यक्ति नहीं है.

पढ़ें:अमेजन के नाम से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, यूएसए के लोगों से करते थे ठगी...16 गिरफ्तार

कॉल करके हैक करते मोबाइल:सूत्रों की माने तो फर्जी कॉल का मुख्य बेस अमेरिका था. कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिका में लोगों को कॉल किया जाता. इसके बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से कॉल किए गए व्यक्ति का मोबाइल हैक कर उसकी पर्सनल जानकारी निकाली जाती. इसके बाद दोबारा उस व्यक्ति को फोन करके उसके पर्सनल फोटो, वीडियो या अन्य डॉक्यूमेंट को सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती. पुलिस का डर भी दिखाया जाता. इस तरह से उसे ब्लैकमेल करके पैसा वसूला जाता था.

Last Updated : Aug 10, 2024, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details