राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में डेंगू से छात्र की मौत का अंदेशा, बुखार के साथ शरीर में आया था सूजन

अलवर में डेंगू से एक छात्र की मौत हो गई. छात्र को तेज बुखार आया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

अलवर में छात्र की मौत
अलवर में छात्र की मौत (ETV Bharat Alwar)

अलवर :जिले के थानागाजी क्षेत्र के एक 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि छात्र को चार दिन पहले अचानक तेज बुखार हुआ. इसके बाद उसे थानागाजी अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए. हल्की तबीयत में सुधार होने के चलते रविवार शाम को परिजन छात्र को घर ले गए. सोमवार सुबह 5 बजे छात्र की तबीयत अचानक बिगड़ी. अलवर जिला अस्पताल ले जाते समय छात्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

सीएमएचओ योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थानागाजी में 14 वर्षीय बालक की मौत का मामला संज्ञान में आया है. सूचना मिली कि बालक की मौत डेंगू से हुई है. इसकी जांच के लिए अलवर से टीम थानागाजी भेजी गई है. हालांकि, अभी तक डेंगू से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि की जा सकेगी. छात्र गिर्राज (14) के परिजन बाबूलाल योगी ने बताया कि गिर्राज को अचानक चार दिन पहले तेज बुखार आया. इसके बाद उसे उपचार के लिए थानागाजी अस्पताल लेकर आए. उपचार के चलते उसकी हालत में सुधार हुआ, तो गिर्राज को रविवार शाम को घर पर ले गए. सोमवार सुबह गिर्राज को फिर तेज बुखार आया. साथ ही शरीर में सूजन आने लगी.

अलवर में छात्र की मौत (ETV Bharat Alwar)

इसे भी पढ़ें.बढ़ने लगे डेंगू के मामलेः बुखार को हल्के में लेने की गलती न करें तुरंत चिकित्सक से लें उपचार, इलाज में देरी बन सकती है जानलेवा

इसके बाद परिजन आनन फानन में थानागाजी अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने छात्र की हालत गंभीर बताते हुए अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन गिर्राज को अलवर जिला अस्पताल लेकर आने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बाबूलाल ने बताया कि थानागाजी में जांच के बाद मृतक को डेंगू की पुष्टि हुई थी. गिर्राज 6th क्लास का छात्र था. वो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके पिता श्रवण योगी खेती-बाड़ी कर अपना परिवार का जीवन यापन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details