उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मम्मी-पापा से करती थी शिकायत, तो 14 साल के लड़के ने अपनी 8 साल की बहन को गला घोंटकर मार डाला - brother killed his sister - BROTHER KILLED HIS SISTER

बागपत में 14 साल के भाई ने अपनी 8 साल की छोटी बहन की हत्या कर दी है. बच्ची भाई की गलतियों की शिकायत घर पर मम्मी-पापा से किया करती थी. उसका बदला लेने के लिए भाई ने बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी.

हत्या
हत्या (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 7:52 PM IST

बागपत:जिले में 14 साल के भाई ने अपनी 8 साल की छोटी बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है. पुलिस जांच में सामने आया हैं कि बहन भाई की गलतियों की शिकायत घर पर मम्मी-पापा से किया करती थी. इसके बाद भाई को मम्मी-पापा डांट फटकार लगाते थे. उसी का बदला लेने के लिए भाई ने बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि बुधवार को बिनौली थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची का शव एक मकान के पीछे पड़ा हुआ मिला था. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बच्ची अपने भाई के साथ मस्जिद में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद से ही वह घर नहीं पहुंची. इसके बाद उसका शव गांव में एक मकान के पीछे पड़ा हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

पुलिस ने खुलासा किया कि 8 साल की मासूम की कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी भाई ने बताया कि उसकी बहन घर आकर उसकी शिकायत माता-पिता से करती थी. इसके बाद उसे डांट-फटकार झेलनी पड़ती थी. इसकी को लेकर बुधवार को परिवार वालों ने उसकी पिटाई की थी. इसके बाद वह अपनी बहन को घर से अपने साथ ले गया और उसकी घोंटकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद वह घर पर अकेला पहुंचा था.

पुलिस ने जब-बाल आरोपी किशोर से पूछताछ की, तो उसने पूरी वारदात का पर्दाफाश कर दिया. फिलहाल बिनौली थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत ले लिया है.

यह भी पढ़ें:बागपत और बहराइच में बिजली लाइन ठीक करते समय 3 संविदा कर्मियों की मौत

यह भी पढ़ें:जमानत पर छूटते ही भाई ने बहन को मारी गोली, फिर सीधा पहुंचा थाने; बहन के ससुराल न जाने से था नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details