नई दिल्ली : दिल्लीं के आशा किरण केंद्र में 14 मौत के मामले पर आज दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई होगी. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच मामले पर सुनवाई करेगी. हाईकोर्ट ने 7 अगस्त को दिल्ली सरकार के समाज कल्याण सचिव को निर्देश दिया कि वो ताजा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण सचिव के इस आश्वासन पर गौर किया था कि वो इस मामले की मानिटरिंग व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं.
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण सचिव से कहा था कि आप असहाय महसूस नहीं करें और समस्या का प्रभावी रूप से हल करें. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण सचिव को निर्देश दिया था कि वो दिल्ली के उप-राज्यपाल से मिलें और उनके आर्थिक मदद मांगें ताकि संविदा पर कर्मचारी रखें जा सकें और स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके. इसके पहले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा था कि सरकार द्वारा संचालित केंद्र में एक महीने में 14 मौतें महज संयोग नहीं हो सकती हैं.