बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में अवैध बालू खनन करते 13 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप - Sand Loaded Tractors Seized - SAND LOADED TRACTORS SEIZED

Illegal Sand Mining In Nawada: नवादा में बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू खनन की लगातार शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर 13 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Sand Loaded Tractors Seized
नवादा में अवैध बालू खनन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 10:07 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले की पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम नेअवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी कर 13 बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया है. यह कार्रवाई जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गोसाईं बिगहा गांव स्थित सकरी नदी बालू घाट पर की गई. नदी से व्यापक पैमाने पर अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी, जिसपर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान घाट के दूसरे किनारे पर करीब दो दर्जन ट्रैक्टर बालू खनन व परिवहन में लिप्त थे, लेकिन पुलिस टीम को देखकर अवैध खननकर्ता कई ट्रैक्टरों को लेकर भागने में सफल रहे.

13 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त:पुलिस छापेमारी में 13 ट्रैक्टरों को इस दौरान जब्त कर लिया गया. सभी ट्रैक्टरों पर बालू लदा हुआ पाया गया, छापेमारी में किसी भी अवैध खननकर्ता की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, सभी चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहे. छापेमारी में नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार व अपर थानाध्यक्ष निलेश कुमार सिंह, खान निरीक्षक अपूर्व समेत जिला पुलिस बल और स्कॉट के जवान शामिल थे.

खान निरीक्षक ने दर्ज कराई प्राथमिकी: इस मामले में नेमदारगंज थाने में खान निरीक्षक अपूर्व सिंह द्वारा ट्रैक्टरों के मालिक व चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में सभी ट्रैक्टरों पर दंड भी अधिरोपित किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जब्त ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन नंबर व चेसिस नंबरों से मालिकों व चालकों की पहचान की जा रही है. नवादा के डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने खनन विभाग के अलावा सभी सीओ व थानाध्यक्षों को अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

"सभी ट्रैक्टरों के मालिकों व चालकों की पहचान स्थापित हो जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं. जिसे लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है."-राजीव कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details