झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला और दिव्यांग बोगी में सफर करना पड़ा महंगा, पलामू में 13 रेलवे पैसेंजर गिरफ्तार - Japla Railway Station - JAPLA RAILWAY STATION

Railway Passengers Arrested. पलामू के जपला रेलवे स्टेशन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ट्रेन के महिला और दिव्यांग बोगियों में अनाधिकृत तौर से यात्रा कर रहे थे. गिरफ्तार सभी यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

13-people-arrested-for-travelling-in-women-and-disabled-coach-in-palamu
रेलवे सुरक्षा बल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 10:27 AM IST

पलामू: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, जपला के अधिकारियों और जवानों ने ट्रेन के महिला बोगी, दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इतना ही नहीं स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को भी निशाने पर लिया गया है.

इस अभियान के तहत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को डाल्टनगंज न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. जहां गिरफ्तार व्यक्तियों पर रेल अधिनियम की धारा- 162 के तहत 4 मामले, धारा -155 के तहत 3 मामले और धारा -147 के तहत 6 मामले दर्ज किए गए हैं.

आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं को सुरक्षित रखने और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जपला आरपीएफ के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत ट्रेन के महिला बोगी, दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले भी ऐसे मामलों में कई अनाधिकृत यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. निरीक्षक प्रभारी का कहना है कि आरपीएफ का यह अभियान अनाधिकृत यात्रियों के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में अनाधिकृत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:रेल अपराध के खिलाफ लोगों को किया गया जागरूक, आरपीएफ पोस्ट जपला ने चलाया अभियान

ये भी पढ़ें:जपला रेलवे स्टेशन परिसर में रेल उपभोक्ता समिति ने दिया धरना, कहा- मनमानी बर्दाश्त नहीं, शीघ्र शुरू हो बंद ट्रेनों का परिचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details