जयपुर: कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के द्वारा इस बार 31 अगस्त से 6 सितंबर, 2024 तक 12वीं कॉमनवेल्थ यूथ पार्लियामेंट का आयोजन न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन की संसद में होने जा रहा है. इस यूथ पार्लियामेंट में देशभर से 6 प्रतिनिधि भाग लेंगे. राजस्थान शाखा से अभिनव सिंह इस यूथ पार्लियामेंट में राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे.
अभिनव सिंह मूलतः धौलपुर के निवासी है. अभिनव ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई गवर्नमेंट पीजी कॉलेज धौलपुर से की है और वर्तमान में डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी जयपुर से एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र हैं. अभिनव वर्ष 2017 में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज धौलपुर के छात्रसंघ का अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होकर छात्रों की आवाज को उठाने का कार्य किया है. भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्ष 2019 को राष्ट्रीय युवा संसद, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया. उत्कर्ष कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट स्वयंसेवक के रूप में राज्य पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया गया.