राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12वीं कॉमनवेल्थ यूथ पार्लियामेंट न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में, राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में अभिनव सिंह लेंगे भाग - 12th Commonwealth Youth Parliament - 12TH COMMONWEALTH YOUTH PARLIAMENT

12वीं कॉमनवेल्थ यूथ पार्लियामेंट न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित होगी. इसमें धौलपुर के अभिनव सिंह राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे.

12th Commonwealth Youth Parliament
12वीं कॉमनवेल्थ यूथ पार्लियामेंट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 5:50 PM IST

जयपुर: कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के द्वारा इस बार 31 अगस्त से 6 सितंबर, 2024 तक 12वीं कॉमनवेल्थ यूथ पार्लियामेंट का आयोजन न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन की संसद में होने जा रहा है. इस यूथ पार्लियामेंट में देशभर से 6 प्रतिनिधि भाग लेंगे. राजस्थान शाखा से अभिनव सिंह इस यूथ पार्लियामेंट में राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे.

अभिनव सिंह मूलतः धौलपुर के निवासी है. अभिनव ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई गवर्नमेंट पीजी कॉलेज धौलपुर से की है और वर्तमान में डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी जयपुर से एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र हैं. अभिनव वर्ष 2017 में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज धौलपुर के छात्रसंघ का अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होकर छात्रों की आवाज को उठाने का कार्य किया है. भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्ष 2019 को राष्ट्रीय युवा संसद, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया. उत्कर्ष कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट स्वयंसेवक के रूप में राज्य पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया गया.

पढ़ें:राजस्थान: यूथ पार्लियामेंट में हिस्सा लेने पहुंचा अपने गांव का पहला ग्रेजुएट इस्माइल

समाज से जुड़े कई कार्य किए: अभिनव सिंह ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में नेशनल डेजर्ट ट्रैकिंग कैंप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है. इसके साथ ही अभिनव धौलपुर जिले में जन सरोकार के विभिन्न आयोजनों में रक्तदान शिविरों, महिला सशक्तिकरण की विभिन्न गतिविधियों, नशामुक्ति कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान, सड़क सुरक्षा आदि राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों में स्वयंसेवक के रूप में अग्रणी भूमिका निभाई है. अभिनव विद्यालय जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में हैं. परिषद की ओर से उन्होंने वर्ष 2019 में पूर्वोत्तर राज्यों में अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन (सील टूर) भाग लिया और वहां 20 दिन तक वहां की सांस्कृतिक विषयों का अध्ययन किया. अभिनव सिंह वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जयपुर प्रांत के प्रांत मंत्री दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 29, 2024, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details