जमशेदपुर:पूरे देश की निगाहें अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक पर हैं. आज (22 जनवरी) पूरे देश में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. हर किसी ने खास तैयारियां कर रखी हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर के बिष्टुपुर में 100 साल से भी ज्यादा पुराने राम मंदिर में विशेष तैयारी की गई है. मंदिर समिति के लोगों ने इस मंदिर में 125 किलो का घंटा लगाया है और यह घंटा इन दिनों जमशेदपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कोल्हान का सबसे बड़ा घंटा होने का दावा:जमशेदपुर के बिष्टुपुर मुख्य मार्ग पर स्थित राम मंदिर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस मंदिर में मंदिर समिति की ओर से 125 किलो का घंटा लगाया गया है. यह घंटा मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है. घंटा के ऊपर एक भव्य शैली का धनुष भी बनाया गया है. मंदिर समिति का दावा है कि यह घंटा कोल्हान का सबसे बड़ा घंटा है और शांत वातावरण में इस घंटे की आवाज मंदिर के आसपास तीन से चार किलोमीटर तक सुनाई देगी.
घंटा देखने आ रहे पर्यटक: इस घंटे की चर्चा जमशेदपुर में खूब हो रही है. इस घंटे को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक भी आने लगे हैं. मंदिर में आने वाले पर्यटक मंदिर के बारे में तो जानकारी लेते ही हैं लेकिन घंटी के बारे में जानकारी लेना नहीं भूलते. जमशेदपुर में यह मंदिर दक्षिण भारत के लोगों द्वारा संचालित की जाती है. 1919 में बने इस मंदिर का संचालन आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम समिति द्वारा किया जा रहा है.