राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पुलिस ने खोज निकाले 25 लाख रुपए के 124 फोन, दो आरोपी गिरफ्तार - mobile recovered in bhilwara

भीलवाड़ा जिला पुलिस ने पिछले दो साल में गुम हुए 124 मोबाइल बरामद किए हैं. इन मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपए हैं. पुलिस ने इन मोबाइलों को शुक्रवार को इनके मालिकों को लौटाया. खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

mobile recovered in bhilwara
भीलवाड़ा जिले में गुमशुदा हुए 124 मोबाइल बरामद (Photo ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 6:19 PM IST

भीलवाड़ा जिले में गुमशुदा हुए 124 मोबाइल बरामद (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा:पुलिस की ओर से चलाए गए ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले में पिछले 2 वर्षों से गुमशुदा 124 मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी ने ये मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में 10 जुलाई 2024 से ऑपरेशन 'एंटीवायरस' चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पिछले दो वर्षों से गुमशुदा मोबाइलों को तकनीकी की सहायता से बरामद किए गए. इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस को विभिन्न थानों से 25 लाख रुपए की लागत के 124 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस मामले में दो प्रकरण साइबर फ्रॉड के भी दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक मामला साइबर फ्रॉड का भीलवाड़ा जिले के कारोई और एक गुलाबपुरा थाने में दर्ज हुआ है.

पढ़ें: मोबाइल के साथ खुशियां भी लौटाई, अजमेर में पुलिस ने छह माह में गुमशुदा हुए 176 मोबाइल किए बरामद

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 30 मोबाइल प्रताप नगर थाना क्षेत्र से जब्त किए गए हैं. इसी प्रकार 58 ऐसे व्य​क्ति हैं, जो जिले के निवासी हैं, लेकिन अन्य अन्य राज्यों की पुलिस को साइबर ठगी में वांछित थे. इनके बारे में साइबर सॉफ्टवेयर से सूचना एकत्रित कर संबंधित राज्य की पुलिस को सूचना दी गई और मोबाइल को इनके मालिकों को सौंप दिए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने 124 बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को अपने हाथों से सौंपा. इस दौरान लोग खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details