रोहतास: बिहार में ठंड के मौसम में अक्सर जंगली जानवर धूप सेंकते नजर आ जाते हैं. ऐसे में रोहतास के एक गांव में लगभग 12 फीट लंबा विशालकायअजगरमिला. यह अजगर सबसे खतरनाक प्रजाति का बताया जा रहा है. जैसे ही इसपर लोगों की नजर पड़ी तो चीख पुकार मच गई. अजगर भी हो हंगामे के बीच झाड़ियों के नीचे लकड़ियों के बीच जाकर छुप गया.
रोहतास में मिला 12 फीट लंबा अजगर:दरअसल पूरा मामला जिले के तिलौथू इलाके के सरैया गांव स्थित वार्ड नंबर 4 का है. ग्रामीण रविन्द्र शर्मा के मकान के हाते में फुफकारते हुए सांप के होने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. दहशत के कारण घर के सभी लोग बाहर निकल गए. ग्रामीणों ने स्नेक कैचर को अजगर के होने की सूचना दी.
गांव में दहशत: सूचना मिलने पर स्नेक कैचर अमरनाथ गुप्ता अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे. लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद थी और अजगर पर अपनी नजर बनाए हुए थी. ताकि अजगर किसी के घर में ना घुस सके. स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू करना शुरू किया.
बकरी को आराम से निगलता है ये अजगर: स्नेक कैचर अमर नाथ गुप्ता ने बताया कि हाते में रखे पुरानी लकड़ी के ढेर से बड़ा सा खतरनाक अजगर को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. यह जहरीला तो नहीं होता पर यह बकरी या गाय के बच्चे को आसानी से निगल जाता है.