बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या के बाद शव को पत्थर से बांधकर डैम में फेंका, 2 दिन बाद लापता छात्र की लाश हुई बरामद - Dead Body Found in Gaya - DEAD BODY FOUND IN GAYA

Dead Body Found in Gaya : बिहार के गया में नवोदय विद्यालय के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 11वीं के छात्र का शव गया के एक डैम से बरामद हुआ है. पत्थर से बंधा शव की बरामदगी के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Etv Bharat
छात्र का डैम में मिला पत्थर से बंधा शव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 2:10 PM IST

गया: बिहार के गया में जेठियन स्थित नवोदय विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार की हत्या कर दी गई है. गया के वजीरगंज के बभनडीह गांव के प्रिंस कुमार का शव अतरी थाना के तेेतर डैम से बरामद हुआ है. घटनास्थल नवोदय विद्यालय से कुछ ही दूरी पर है, जहां शव जब बरामद हुआ. एक पत्थर शरीर से बंधा हुआ था.

पत्थर से बंधी छात्र की लाश (ETV Bharat)

''छात्र का शव डैम से मिला है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच हो रही है. जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.''- प्रकाश कुमार, एसडीपीओ नीमचक बथानी

छात्र का डैम में मिला पत्थर से बंधा शव : घटना की जानकारी के बाद परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है. परिजन पुलिस के खिलाफ बवाल काट रहे हैं. उनका कहना है, कि इस मामले में प्रिंसिपल की भूमिका संदिग्ध है और त्वरित तौर पर कार्रवाई की जाए. फिलहाल नीमचक बथानी डीएसपी के अनुसार मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. हर पहलूओं से जांच हो रही है. छात्र बीते गुरुवार से लापता था.

डैम से शव को निकाला (ETV Bharat)

गुरुवार से लापता था प्रिंस : जानकारी के अनुसार प्रिंस पिछले गुरुवार से लापता था. परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो शुक्रवार को विद्यालय आए, जहां प्रिंसिपल के द्वारा कहा गया कि वह बाल कटाने को निकला था. इसके बाद परिजन अतरी थाना गए. जेठियन का नवोदय विद्यालय अतरी थाना अंतर्गत स्थित है. मामले की जानकारी के बाद अतरी पुलिस जेठियन स्थित नवोदय विद्यालय को पहुंची और वहां पूछताछ की. हालांकि पुलिस की पूछताछ में नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं किया गया. ऐसा मृत छात्र के परिजनों का आरोप है.

प्रिंसिपल ने कहा था- 'सीसीटीवी खराब है' : मृत छात्र के परिजनों के अनुसार प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह ने बताया था कि विद्यालय का सीसीटीवी कई जगह पर खराब है. उनके अनुसार प्रिंस बाल कटाने गुरुवार को निकला था और उसके बाद से विद्यालय को नहीं लौटा. फिलहाल अतरी थाना अंतर्गत नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार का शव मिलने के बाद परिजनों में आक्रोश है.

प्रिंसिपल की भूमिका पर सवाल: छात्र प्रिंस कुमार के पिता दिनेश मिस्त्री समेत वजीरगंज के बभनडीह गांव से काफी संख्या में लोग अतरी थाना के तेतर डैम के पास पहुंचे. सभी लोगों में काफी गुस्सा है. परिजनों का कहना है कि प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस मामले में त्वरित रूप से कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 27, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details