उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 मार्च से आयोजित होगा 115 वां अखिल भारतीय किसान मेला, कृषक महिलाओं के लिए होगा अहम - पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय

Pantnagar Agricultural University रुद्रपुर स्थित पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय 115वें अखिल भारतीय किसान मेले और प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है. मेला का शुभारंभ 9 मार्च को किया जाएगा, जबकि मेले का समापन 12 मार्च को होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 8:25 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 9 मार्च से 12 मार्च तक 115 वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया जाएगा. इस मेले में किसानों के लिए चार सौ स्टॉल लगाए जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस बार मेले में 10 हजार से अधिक किसान शिरकत करेंगे.

कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि इस बार किसानों के लिए चार सौ स्टाल लगाए जाएंगे. जिसमें किसानों को कृषि के आधुनिक यंत्र, उन्नत बीज खेती से जुड़े सभी प्रकार के फल फूल उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा देश के कई राज्यों से आने वाले किसानों को वैज्ञानिकों की टीम आधुनिक खेती करने के बारे में संगोष्ठी कर जानकारी देगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा किए गए शोध, यंत्रों और उन्नत बीजों की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी.

कुलपति मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि 115वां अखिल भारतीय किसान मेले का उद्घाटन 10 मार्च 2024 को मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और अति विशिष्ट अतिथि राज्य रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 9 मार्च 2024 को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपीएस नेगी और विशिष्ट अतिथि किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह होंगे.

मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि इस संगोष्ठी में कृषक महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा. कृषक महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपने रोजगार में आय के साधन को और मजबूत कर सकेंगी. उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले में स्टाल लगाए जायेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details