अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर बेजुबान जानवरों की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें 11 बंदर और एक गौवंश की मौत हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अयोध्या के कुछ प्रमुख साधु-संतों ने कार्रवाई करते हुए विरोध दर्ज कराया है, वहीं जानकारी के बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे.
निर्माण सामग्रियों में उतरा करंट, चपेट में आए बंदर :जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के येलो जोन क्षेत्र स्थित अशर्फी भवन चौराहे के पास एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा है. बिल्डिंग में रखे लोहे की निर्माण सामग्रियों में करंट उतरने के बाद एक-एक कर लगभग 11 बंदर इसकी चपेट में आ गए. इसके साथ ही एक गोवंश की भी इसके चपेट में आने के बाद मौत हो गई. मामले की जानकारी होने के बाद रामलला सदन के महंत राघवाचार्य और बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास सहित कई साधु संत पहुंच गए और इस घटना का विरोध किया है. वहीं प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है. इसमें जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
रामलला सदन के महंत राघवाचार्य ने बताया कि गुजरात से गोवंश को अयोध्या लाया गया था. अच्छी सेवा भी की जा रही थी, लेकिन आज इस गर्ववंश की मौत हुई है. इस बिल्डिंग को तैयार करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.