दिल्ली सरकार के 11 IAS अधिकारियों को भेजा बाहर, 11 DANICS अफसरों का भी ट्रांसफर, देखें लिस्ट - IAS Officers Transferred - IAS OFFICERS TRANSFERRED
IAS Officers Transferred: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत 11 सीनियर आईएएस अधिकारी और 14 DANICS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.
दिल्ली सरकार के स्पेशल सेक्रेटरी लेवल के 11 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर (Etv Bharat)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत 11 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश भी जारी कर दिए हैं. दिल्ली से जिन IAS अधिकारियों ट्रांसफर हुआ, उनमें साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीएम अजय कुमार गुप्ता भी शामिल हैं, जिनको दादर और नगर हवेली, दमन एवं दीव भेजा गया है.
इसके आलावा, गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली सरकार में कार्यरत 14 दानिक्स अफसर का भी ट्रांसफर किया गया है. इन अफसरों को दिल्ली से अंडमान, लक्षद्वीप, दादर और नगर हवेली, दमन एवं दीव विशेष तौर पर तबादला किया गया है. वहीं, कई दानिप्स अधिकारियों को अंडमान, लक्षद्वीप आदि से दिल्ली भी बुलाया गया है. गृह मंत्रालय ने आज एजीएमयूटी कैडर के कुल 33 आईएएस किए हैं. इनमें अकेले 11 आईएएस दिल्ली सरकार में तैनात हैं. गृह मंत्रालय ने 9 सितंबर को भी 25 दानिक्स दानिप्स अधिकारियोंं को दिल्ली बुलाने के आदेश जारी किए थे.
इन IAS आईएएस अधिकारियों को बुलाया दिल्ली:गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में तैनात कई आईएएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाया है. जिन अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया है, उनमें अरुणाचल प्रदेश से 2021 बैच के आईएएस अधिकारी डी वर्मा, मिजोरम से 2011 बैच के आईएएस सैयद मुसाबिर अली, 2011 बैच के आईएएस विनय कुमार, अरुणाचल प्रदेश से 2014 बैच के आईएएस सचिन राणा, दादर और नगर हवेली, दमन एवं दीव से 2015 बैच के आईएएस भानु प्रभा, मिजोरम से 2016 बैच के नाजुक कुमार, अरुणाचल प्रदेश से 2018 बैच के आईएएस सन्नी कुमार सिंह और अंडमान एवं निकोबार दीप समूह से 2019 बैच के आईएएस दिलखुश मीणा शामिल हैं.
स्पेशल सेक्रेटरी लेवल के 11 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर (etv bharat)
स्पेशल सेक्रेटरी लेवल के 11 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर (etv bharat)
इन IAS अधिकारियों का दिल्ली से हुआ ट्रांसफर: गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के जिन आईएएस अधिकारियों का दिल्ली से ट्रांसफर किया है, उनमें 2010 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, 2013 बैच के आईएएस नीरज भारती, 2014 बैच की आईएएस डॉ. मोनिका प्रियदर्शनी, आईएएस भूपेश चौधरी, आईएएस शशांक आला, आईएएस चेष्टा यादव, 2017 बैच की आईएएस सोनालिका जिवानी और आईएएस पाटिल प्रांजल लेहानसिंह प्रमुख रूप से शमिल हैं. इसके अलावा 2019 बैच के आईएएस शहजाद आलम, 2020 बैच की आईएएस नामांग्याल अमोंग और आईएएस नवनीत राणा का भी ट्रांसफर किया गया है.
DANICS अफसरों का ट्रांसफर लिस्ट (etv bharat)
DANICS अफसरों का ट्रांसफर लिस्ट (etv bharat)
आईएएस शहजाद आलम को जम्मू कश्मीर ट्रांसफर किया गया है. जबकि, 2020 की दोनों महिला आईएएस अधिकारियों को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम भेजा गया है. दिल्ली सरकार में स्पेशल सेक्रेटरी रहीं इन दोनों महिला आईएएस अधिकारियों का हाल ही में एमसीडी में बतौर डिप्टी कमिश्नर अवेटिंग पोस्ट ट्रांसफर किया गया था. लेकिन अब इनको अरुणाचल व मिजोरम यूटी में भेजा गया है.