रामपुर :जिले के चंदपुरा सैफनी स्थित स्कूल में जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव का टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश हो गईं. तत्काल ही सभी छात्राओं को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया गया. फिलहाल उनकी हालत बेहतर है. बता दें कि इससे पहले भी जिले में ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है.
रामपुर में जापानी दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में चल रहा है. सभी 5 से 15 साल तक के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जा रहा है. मंगलवार को सैफनी के आदर्श पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं को टीका लगाया जा रहा था. टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश हो गईं. यह देख स्कूल में अफरातफरी मच गई. तुरंत ही सभी छात्राओं को पास के शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.