भोपाल। प्यार नहीं यहां शादी में भी उम्र की सीमा और बंधन टूटे हैं. जमाने के लिए 103 साल की उम्र नाती-पोतों को खिलाने की होगी. भोपाल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीब नजर तो लाठी पकड़ने की उम्र में सेहरा बंधवा रहे हैं और निकाह पढ़वा रहे हैं. इतना ही बड़ी दिलदारी से बता रहे हैं कि किसी बात की कमी नहीं है, ऊपरवाले की मेहर है. हबीब नजर ने तीसरी शादी की है. उनकी पत्नी कुलजमा 49 बरस की है. अब इस उम्र में ब्याह की वजह भी जान लीजिए. मंझले मियां के नाम से मशहूर 103 बरस के हबीब नज़र को इस उम्र की तन्हाई रास नहीं आई तो उन्होंने साखी तलाश लिया.
103 बरस में क्यों दूल्हा बनना चाह रहे थे मंझले मिया
भोपाल में ऑटो में बिठाकर अपनी दुल्हनियां को ले जा रहे मंझले मियां का वीडियो देखने के बाद हर जुबान पर पहला सवाल यही आता है कि इस उम्र में ब्याह तबीयत तो ठीक है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हबीब नजर उर्फ मंझले मियां वाकई इस उम्र में पूरी तरह स्वस्थ हैं. दिमागी तौर पर भी इतने तंदरुस्त हैं, कि तीसरी शादी करने का माद्दा रखते हैं. मंझले मिया इसके पहले भी दो निकाह पढ़वा चुके हैं. तलाक की नौबत एक से भी नहीं आई. जो पिछली दो बीवियां थीं, जब उनका इंतकाल हो गया. तो तय किया कि आगे अकेले नहीं रहेंगे और तीसरी शादी करेंगे. वैसे 20-25 बरस के लड़कों को लड़कियां ना मिलती हों, लेकिन 103 साल के मंझले मिया को उनसे आधी उम्र 49 बरस की दुल्हनियां भी मिल गई.