कुचामनसिटी:ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत डीडवाना जिले के समस्त थानों और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुम और चोरी हुए 101 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इन मोबाइलों की बाजार कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है. इन मोबाइलों को राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों से ट्रैस कर बरामद किया गया है. जिन्हें शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने लोगों को सौंपे मोबाइल (ETV Bharat Kuchaman City) इस दौरान एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत चल रहे इस अभियान में CEIR पोर्टल पर दर्ज चोरी और गुम हुए मोबाइल को ट्रैस करने के लिए पुलिस की टीमों ने विशेष अनुसंधान किया और मोबाइल फोन को ट्रैस करने की कार्रवाई की. इसके साथ ही 153 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया था. इसी क्रम आज भी 101 मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया गया.
पढ़ें:जैसलमेर पुलिस ने गुम हुए 10 लाख के 50 मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को लौटाए - Jaisalmer Police - JAISALMER POLICE
इस मौके पर एसपी ने बताया कि केंद्रीय इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर्ड पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है. यह पोर्टल मोबाइल उपकरणों को उनके अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान नंबरों का इस्तेमाल कर ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. अगर किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो वह आईएमईआई नंबरों को इस पोर्टल पर इंद्राज कर बंद करवा सकते हैं. CEIR पोर्टल पर मोबाइल फोन का नंबर भी ब्लॉक करवा सकते हैं. गुम मोबाइल बरामद होने पर आईएमइआई नंबर को अनब्लॉक करवाने के लिए भी यहीं रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है.
पढ़ें:खैरथल पुलिस ने गुम हुए लाखों रुपए के मोबाइल किए बरामद - LOST MOBILE RECOVERED
एडिशनल एसपी नेमीचन्द खारिया ने बताया कि डीसीपी के निर्देश पर एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के नेतृत्व में बनी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए ये फोन बरामद किए थे. आज सभी फोन मालिकों को लौटाए गए. पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार विश्नोई ने बताया कि आए दिन मोबाइल फोन गुम होने, छिनने व मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. अपराधी ऐसे मोबाइल का उपयोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में करते हैं. इन बातों को संज्ञान में आते ही विशेष टीम का गठन कर खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया.