लखनऊ :इन दिनों देश भर में दुर्गा पूजा की धूम मची है. लखनऊ में भी दुर्गा पूजा पंडाल सज गए हैं. मां दुर्गा की मनभावन प्रतिमाएं स्थापित करने के साथ ही हर पंडाल को एक अलग थीम दी गई है. ऐसे में लखनऊ की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा के पंडाल की भी थीम पश्चिम बंगाल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मद्देनजर इंसाफ की मांग को रखा गया है. यह दुर्गा पूजा इसलिए भी खास है, क्योंकि इसका रिश्ता नेताजी सुभाष चंद्र बोस और गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर से रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
1914 से सजाया जा रहा पंडाल: हुसैनगंज इलाके में बंगाली क्लब की ओर से वर्ष 1914 से लगातार दुर्गा पंडाल स्थापित किया जाता है. यहां की पूजा तीन दिन बहुत ही विशेष तरीके से की जाती है. बंगाली रीति रिवाज और तौर तरीकों से पूजा पाठ संपन्न किया जाता है. इसके अलावा बंगाल से पुजारी पूजा करने के लिए खासतौर पर आते हैं.
बोस और गुरुदेव से है नाता:बंगाली क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार बनर्जी ने ईटीवी भारत को बताया कि वर्ष 1914 से लगातार दुर्गा पंडाल सजाया जा रहा है. खास बात यह कि यहां 1938 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस खुद आए थे. इसके अलावा गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर का भी क्लब से नाता रहा है. बताया कि हर साल मां दुर्गा की प्रतिमा एक ही लकड़ी के बेस पर बनती है और वह बेस सदियों पुराना है. हर साल मूर्ति विसर्जन के बाद लकड़ी का वह बेस काटकर ले आया जाता है. फिर उसे पूरे साल बहुत संभाल कर रखा जाता है. अगले साल फिर उसी बेस पर मां देवी विराजमान होती हैं.