फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को 10 साल की एक बालिका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर लगा है. महिला को पुलिस ने ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वारदात की अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है. बच्चा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का है. इस गांव में रहने वाली 10 साल की लड़की तुलसी पुत्री विनोद अपने ही पड़ोस में खेल रही थी, तभी उसकी अचानक तबियत बिगड़ी. जानकारी मिलने पर परिजन बच्ची को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि तुलसी की हत्या गला घोंटकर की गई है. हत्या का आरोप पड़ोस में ही रहने वाली रूबी नामक एक महिला पर लगा है. वह कल ही अपने मायके से लौटकर आई थी.