गया:बिहार के गया में दर्दनाक हादसा हुआ है. दीवार गिरने के कारण रास्ते से गुजर रही दादी और पोती चपेट में आ गई. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. गया शहर में हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
अचानक भरभराकर गिरी दीवार:यह घटना गया शहर के विष्णु पद थाना क्षेत्र की है. चांद चौरा और नारायण चुआ के बीच एक अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा था. अपार्टमेंट निर्माण के बीच पुरानी रही बाहरी दीवार अचानक ढह गई, जिसकी चपेट में उस रास्ते से गुजर रही एक महिला और उसकी 10 वर्षीय पोती आ गई.
हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत: दीवार ढहने के कारण उसमें दबने और गंभीर चोट लगने से इस घटना में बच्ची की मौके पर मौत हो गई. वहीं, महिला गंभीर रूप से घायल है. चिंताजनक हालत में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतका बच्ची मानपुर की रहने वाली थी. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल: दीवार ढहने और दो लोगों के दबने की घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू का स्टॉक का भार ज्यादा होने से पुरानी दीवार गिरी और इस घटना में बच्ची की मौत हो गई. वहीं विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में की छानबीन की जा रही है.