दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू में फीस माफी के लिए 10 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 10 अक्टूबर के बाद जारी होगा लिस्ट - DELHI UNIVERSITY FEE REDUCTION - DELHI UNIVERSITY FEE REDUCTION

दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी कोर्सेज में फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम के तहत फीस माफी के लिए 10 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया.

फीस माफी के लिए 10 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन
फीस माफी के लिए 10 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है. इस साल भी 10,000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने फीस माफी और फीस में छूट के लिए आवेदन किया है.

डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के आवेदनों की स्क्रूटनी का काम 9 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 10 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद फीस माफी और फीस में छूट के लिए योग्य छात्र छात्राओं की अंतिम सूची तैयार की जाएगी. उसके बाद फीस माफी और फीस छूट के दायरे में आने वाले छात्र छात्राओं की फीस माफ की जाएगी और फीस वापस की जाएगी.

2022 में शुरू हुई थी फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम. (ETV gfx)

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2022 में वित्तीय सहायता योजना शुरू की:दिल्ली विश्वविद्यालय में चार लाख रुपए वार्षिक आय वाले छात्र-छात्राओं की पूरी फीस और आठ लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले छात्र-छात्राओं की आधी फीस में छूट दी जाती. बता दें, छात्रों को बिना किसी अनावश्यक वित्तीय बोझ के उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाने में वित्तीय सहायता की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2022 में वित्तीय सहायता योजना शुरू की थी.

ये भी पढ़ें :डीयू एनसीवेब में कटऑफ जारी, 5 अक्टूबर से करें आवेदन

ये भी पढ़ें :दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएलबी कोर्स में सीटें खाली होने के बावजूद नहीं मिला दाखिला, हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details