रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के घाटी में रविवार को एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित ट्रेलर डिवाडर को जोरदार टक्कर मारते हुए रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया. जिसके कारण रेलिंग सड़क के बीचोंबीच बिखर गई. इसकी चपेट में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन आ गई. हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जिनमें से 4 की हालत गंभीर है. घटना के बाद घायल लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल लोगों को रांची रेफर कर दिया है.
प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी पिकअप वैन
बता दें कि पिकअप वैन प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी. इसी क्रम में हादसा हो गया. घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 का एक लेन पूरी तरह जाम हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर रांची की ओर से रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में चुटूपालू घाटी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर के बीचोंबीच चढ़ गया. ट्रेलर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि रेलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों बीच पूरी तरह से फैल गया. जिसकी चपेट में आगे जा रही पिकअप वैन आ गई और सड़क के बीचोंबीच पलट गई. हादसे में पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु इस दुर्घटना में घायल हो गए. जिसके बाद घाटी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पिकअप वैन में सवार श्रद्धालुओं को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार लोगों की रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी जिसके बाद पेट्रोलिंग पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था. अनियंत्रित ट्रेलर टक्कर मारते हुए डिवाइडर के बीचों बीच चढ़ गया था. जिसकी चपेट में आकर पिकअप वैन भी पलट गई. हादसे में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है.