उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; सेंट्रल हॉस्पिटल में 10 बेड का आईसीयू तैयार, जानिए आपात स्थिति के लिए क्या हैं इंतजाम - MAHA KUMBH 2025

सेंट्रल हॉस्पिटल में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. सेना और मेदांता के डॉक्टर भी करेंगे इलाज.

सेंट्रल हॉस्पिटल में 10 बेड का आईसीयू हुआ तैयार
सेंट्रल हॉस्पिटल में 10 बेड का आईसीयू हुआ तैयार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 1:48 PM IST

प्रयागराज:महाकुम्भ 2025 का औपचारिक शुरुआत करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को संगम नगरी प्रयागराज आने वाले हैं. पीएम के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार 7 दिसंबर को प्रयागराज आने वाले हैं. इस दौरे पर सीएम योगी पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को देखेंगे और अफसरों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी महाकुम्भ के लिए चल रहीं तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने भी जाएंगे.

महाकुम्भ 2025 मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसे देखते हुए ही मेले में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं. महाकुम्भ में श्रद्धालुओं से लेकर संत-महात्माओं के स्वास्थ्य की देखभाल और उनकी बीमारियों का इलाज करने के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. परेड मैदान इलाके में 100 बेड का सेंट्रल हॉस्पिटल लगभग बनकर तैयार होने वाला है. वहीं, सीएम योगी के दौरे से ठीक पहले इस अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू वार्ड पूरी तरह तैयार कर लिया गया है.

सेंट्रल हॉस्पिटल की जिम्मेदारी देख रहे डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए उनकी टीम ने सभी तैयारी कर ली है. सीएम योगी के आने से पहले ही शुक्रवार शाम को सेंट्रल हॉस्पिटल में 10 बेड का आईसीयू तैयार कर लिया गया है.

सेना और मेदांता के डॉक्टर भी करेंगे इलाज :महाकुम्भ मेला क्षेत्र में बने 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल को सेना और मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने मिलकर श्रद्धालुओं की जरूरत और सुविधा के अनुसार अस्पताल को तैयार किया गया है. जहां पर इमरजेंसी के हालात में हर तरह की जरूरी दवाएं तक उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही जरुरी जांच से जुड़ी सभी जरूरी मशीनें इंस्टाल कर ली गई है.

केंद्रीय अस्पताल में महाकुम्भ के दौरान यहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही यहां के ओपीडी की क्षमता की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इसी कारण इस अस्पताल में अनलिमिटेड ओपीडी की क्षमता के हिसाब से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. अस्पताल में महिला पुरुष के साथ ही बच्चों के लिए भी अलग वार्ड बनाया गया है. हॉस्पिटल में डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर्स रूम भी बनाए जा रहे हैं. अस्पताल में मरीजों की कई प्रकार की बीमारियों से जुड़ी जांचों की विशेष व्यवस्था भी इस अस्पताल में रहेगी.

अस्पताल में ओपीडी के साथ ही एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी रूम को भी तैयार कर लिया गया है, जहां मरीजों को यह सुविधा भी पूरी तरह से निशुल्क मिलेगी. महाकुम्भ क्षेत्र में सेंट्रल हॉस्पिटल के अलावा अरैल और झूंसी में भी 25 25 बेड के दो अस्पताल बनेंगे. यही नहीं इसके साथ ही विशेष सुविधाओं वाले 20-20 बेड के आठ छोटे अस्पताल भी मरीजों की देखभाल के लिए बनाए जाएंगे. इसके साथ ही संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए भी मेले में दो अस्पतालों की शुरुआत की जाएगी. वहां पर भी एक्सपर्ट्स डॉक्टर की तैनाती रहेगी.

यह भी पढ़ें:महाकुंभ मेला 2025; पर्याप्त जमीन न मिलने से आवाहन अखाड़ा ने जताई नाराजगी, मेला अधिकारी से 10 एकड़ की मांग

यह भी पढ़ें:महाकुंभ में एंट्री करते ही श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे 50 हजार खूबसूरत पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details