प्रयागराज:महाकुम्भ 2025 का औपचारिक शुरुआत करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को संगम नगरी प्रयागराज आने वाले हैं. पीएम के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार 7 दिसंबर को प्रयागराज आने वाले हैं. इस दौरे पर सीएम योगी पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को देखेंगे और अफसरों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी महाकुम्भ के लिए चल रहीं तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने भी जाएंगे.
महाकुम्भ 2025 मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसे देखते हुए ही मेले में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं. महाकुम्भ में श्रद्धालुओं से लेकर संत-महात्माओं के स्वास्थ्य की देखभाल और उनकी बीमारियों का इलाज करने के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. परेड मैदान इलाके में 100 बेड का सेंट्रल हॉस्पिटल लगभग बनकर तैयार होने वाला है. वहीं, सीएम योगी के दौरे से ठीक पहले इस अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू वार्ड पूरी तरह तैयार कर लिया गया है.
सेंट्रल हॉस्पिटल की जिम्मेदारी देख रहे डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए उनकी टीम ने सभी तैयारी कर ली है. सीएम योगी के आने से पहले ही शुक्रवार शाम को सेंट्रल हॉस्पिटल में 10 बेड का आईसीयू तैयार कर लिया गया है.
सेना और मेदांता के डॉक्टर भी करेंगे इलाज :महाकुम्भ मेला क्षेत्र में बने 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल को सेना और मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने मिलकर श्रद्धालुओं की जरूरत और सुविधा के अनुसार अस्पताल को तैयार किया गया है. जहां पर इमरजेंसी के हालात में हर तरह की जरूरी दवाएं तक उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही जरुरी जांच से जुड़ी सभी जरूरी मशीनें इंस्टाल कर ली गई है.