उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: कानपुर और गोरखपुर में 1.86 लाख पात्र लोगों को मिलेगी घरौनी - DIGITAL GHARAUNI

कानपुर और गोरखपुर के 1.86 लाख लोगों को डिजिटल घरौनी सौंपी जाएगी.

ETV Bharat
गोरखपुर और कानपुर में मिलेगी योगी सरकार की ओर से घरौनी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 4:45 PM IST

गोरखपुर/कानपुर : गोरखपुर जिले के 1 लाख 36 हजार 650 लोगों को शुक्रवार को मिलेगी घरौनी. पीएम मोदी के हाथों इन घरौनी का डिजिटल वितरण होगा. गोरखपुर में इसको लेकर तैयारी चल रही. कमिश्रर अनिल ढींगरा के नेतृत्व में इसको लेकर तैयारी बैठक गुरुवार को की गई. इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से घरौनी एक विशेष योजना है. पूरे देश में स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किये गये प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी में गोरखपुर जिले में 1 लाख 36 हजार 650 घरौनियों का वितरण किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान भी मौजूद रहेंगे.

एडीएम वित्त ने कहा कि एनेक्सी सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों की मौजूदगी में घरौनियों का वितरण किया जायेगा. जिले में सबसे अधिक सदर तहसील में 49311 घरौनियों का वितरण किया जायेगा. हालांकि तहसील सदर और सहजनवा में दस हजार घरौनियों का पूर्व में वितरण किया जा चुका है. इसके साथ ही खजनी तहसील में 17520, गोला में 13875, बांसगांव में 9845, सहजनवा में 7704, चौरी-चौरा तहसील में 22638 ,कैंपियरगंज में 15757 घरौनियों का जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में वितरण किया जाएगा.

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कार्यक्रम का दूरदर्शन एवं वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा. जिले में तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम एनेक्सी सभागार में आयोजित होगा. जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व को बनाया गया है.

वहीं कानपुर के 50 हजार से अधिक लोगों को योगी सरकार की ओर से नायाब तोहफा 27 दिसंबर को मिलेगा. शहर की अलग-अलग चार तहसीलों से उक्त संख्या में लोगों को चयनित किया गया है. कानपुर में सीएसजेएमयू में रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सांसद, विधायकों की मौजूदगी में यह सर्टिफिकेट 27 दिसंबर को दिए जाएंगे. एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बताया सरकार की स्वामित्व योजना का लाभ अब लोग घर बैठे ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें :यूपी रोडवेज की जनरथ बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा, जानिए अब किस रूट पर कितने का लेना होगा टिकट

Last Updated : Dec 26, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details