गोरखपुर/कानपुर : गोरखपुर जिले के 1 लाख 36 हजार 650 लोगों को शुक्रवार को मिलेगी घरौनी. पीएम मोदी के हाथों इन घरौनी का डिजिटल वितरण होगा. गोरखपुर में इसको लेकर तैयारी चल रही. कमिश्रर अनिल ढींगरा के नेतृत्व में इसको लेकर तैयारी बैठक गुरुवार को की गई. इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से घरौनी एक विशेष योजना है. पूरे देश में स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किये गये प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी में गोरखपुर जिले में 1 लाख 36 हजार 650 घरौनियों का वितरण किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान भी मौजूद रहेंगे.
एडीएम वित्त ने कहा कि एनेक्सी सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों की मौजूदगी में घरौनियों का वितरण किया जायेगा. जिले में सबसे अधिक सदर तहसील में 49311 घरौनियों का वितरण किया जायेगा. हालांकि तहसील सदर और सहजनवा में दस हजार घरौनियों का पूर्व में वितरण किया जा चुका है. इसके साथ ही खजनी तहसील में 17520, गोला में 13875, बांसगांव में 9845, सहजनवा में 7704, चौरी-चौरा तहसील में 22638 ,कैंपियरगंज में 15757 घरौनियों का जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में वितरण किया जाएगा.