धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते खनियारा के खड़ौता मार्ग पर रविवार को हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए आये पर्यटकों की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में मौके पर ही गाड़ी के चालक की मौत हो गई.
वहीं, गाड़ी में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में लाया गया. घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर कर दिया.
जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया "जालंधर के 6 लोग एक परिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए योल आए थे. रविवार को ये पर्यटक अपनी गाड़ी में घूमने के लिए खनियारा के खड़ौता में गए थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार नाले में जा गिरी.