नई दिल्ली/नोएडा:शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक कंपनी संचालक ने एक व्यक्ति से 7.66 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. यह मामला तब प्रकाश में आया जब सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसाइटी निवासी सृजन ढरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. ठगी की इस वारदात में अब तक पुलिस ने 28 बैंक खातों को फ्रीज किया है और कुल 1 करोड़ 32 लाख रुपये की रकम को सुरक्षित किया गया है.
सृजन ढरिया के पिता को जालसाजों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पकड़ा. इस ग्रुप में कुल 73 लोग शामिल थे, जिन्हें पहले कथित तौर पर शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश करने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि सभी कामकाज सेबी के माध्यम से होते हैं, जिसने उनके विश्वास को बढ़ा दिया. धीरे-धीरे सृजन के पिता ने इस ग्रुप में 7.66 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया था.
यह भी पढ़ें-नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 17 युवतियां सहित 32 गिरफ्तार