लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मेंटोर जहीर खान ने मंगलवार को अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में अपनी टीम के कंडीशनिंग कैंप की शुरुआत के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से बातचीत की. उनके साथ दौरान टीम के हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जस्टिन लैंगर भी शामिल रहे.
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होने वाली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी बात की. चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के अंतराल के बाद वापस आने के लिए तैयार है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है और इसमें दुनिया की 8 शीर्ष वनडे टीमें चमचमाती ट्रॉफी और प्रतिष्ठित व्हाइट जैकेट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले सेमीफाइनलिस्ट के लिए अपनी भविष्यवाणी की है.
सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा पाकिस्तान
भारत की वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम का हिस्सा रहे जहीर खान ने कहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा. उन्होंने इस पर तर्क देते हुए कहा कि मेजबान टीम इस समय इतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही कि माना जाए कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.