नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत से पहले संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का मेंटर नियुक्त किया है. जहीर खान अब LSG में गौतम गंभीर के जाने के बाद खाली पड़े पद पर नजर आएंगे. आज लखनऊ की टीम ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. एलएसजी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में जहीर खान नजर आ रहे हैं. जबकि टीम ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'जहीर, लखनऊ के दिल में आप बहुत पहले से हैं'.
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने जहीर खान
आईपीएल 2025 में अब ये तेज गेंदबाज टीम के मेंटर के रूप में नजर आने वाला है. आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ की टीम में मेंटर की जिम्मेदारी गौतम गंभीर निभा रहे थे. उनके जाने के बाद वो पद खाली पड़ा था. अब संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहीर खान को अपॉइंट करके इस पद को भर लिया है. जहीर को टीम का मेंटर बनाते समय टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें टीम की जर्सी भेंट की.