दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने - IPL 2024

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप- टी20 में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में ऋषभ पंत को आउट कर यह खास उपलब्धि हासिल की. पढ़ें पूरी खबर.

Yuzvendra Chahal completes 350 T20 Wicket
युजवेंद्र चहल (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 10:52 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को हुआ मुकाबला लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए यादगार बन गया क्योंकि उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. चहल मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान के लिए लगातार विकेट ले रहे हैं और उन्होंने मंगलवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर इतिहास बना दिया. चहल ने इस मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे किए.

टी20 में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में 350 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 14वां ओवर कराने आए चहल ने अंतिम गेंद मिडिल और लेग पर फुलर लेंथ गेंद फेंकी. बाएं हाथ के खिलाड़ी पंत ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इसे खेलते समय अपना संतुलन खो दिया. उन्होंने शॉट को गलत तरीके से खेला और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर ट्रेंट बोल्ट को एक आसान कैच दे दिया.

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
चहल ने अपने 300वें टी20 मैच में 350 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में लेग स्पिनर पीयूष चावला 310 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम 303 विकेट हैं जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 297 टी20 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्रा खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 285 शिकार के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं.

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज :-

  1. युजवेंद्र चहल - 350
  2. पीयूष चावला - 310
  3. रविचंद्रन अश्विन - 303
  4. भुवनेश्वर कुमार - 297
  5. अमित मिश्रा - 285

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details