दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर का हैरान कर देने वाला बयान, कपिल देव के सिर में गोली मारने पहुंच गए थे उनके घर लेकिन मां ने... - YOGRAJ SINGH ON KAPIL DEV

एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलासा किया कि वह अपनी पिस्तौल लेकर कपिल देव को मारने के लिए उनके घर पहुंच गए थे.

कपिल देव
कपिल देव (Getty Image)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 12, 2025, 8:45 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 10:02 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर चौंकाने वाले बयान दिया है. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था तो वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के सिर में गोली मारने उनके घर पहुंच गए थे, लेकिन योगराज सिंह उनका मर्डर इस वजह से नहीं कर पाए क्योंकि कपिल देव अपनी मां के साथ घर से बाहर आ गए थे.

योगराज सिंह कपिल देव को क्यों गोली मारना चाहते थे?
समदीश भाटिया के यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड विद समदीश' को दिए अपने इंटरव्यू में योगराज ने कहा, 'जब कपिल देव घरेलू टीम हरियाणा के कप्तान बने थे तो उन्होंने बिना किसी कारण मुझे टीम से बाहर कर दिया, उस वक्त मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं, तब मैंने उससे कहा कि मैं इस आदमी को सबक सिखाऊंगा, और मैं ने अपनी पिस्तौल के साथ कपिल के घर पहुंच गया लेकिन वह अपनी मां के साथ घर से बाहर आया, मैंने उसे एक दर्जन बार गाली दी. मैं ने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी.

योगराज सिंह कपिल देव पर गोली क्यों नहीं चलाई?
योगराज सिंह ने आगे कहा, 'मैं ने उस (कपिल देव) से कहा मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि तुम्हारी बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी है. फिर मैंने अपनी पत्नि शबनम से कहा, 'चलो चलते हैं.'

योगराज ने क्रिकेट खेलना क्यों बंद किया
योगराज ने यह भी खुलासा किया कि कपिल देव और बिशन सिंह बेदी की राजनीति के कारण कथित तौर पर नॉर्थ जोन से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना बंद करने का फैसला किया. योगराज ने कहा कि उन्हें सीनियर खिलाड़ियों ने बाहर कर दिया क्योंकि उनकी सुनील गावस्कर से अच्छी दोस्ती थी. यही वह क्षण था जब मैंने तय किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा और अब युवी खेलेगा.

मुझे टीम से बाहर किया गाया क्योंकि मैं सुनील गावस्कर का दोस्त था: योगराज सिंह
योगराज सिंह ने दिवंगत बिशन सिंह बेदी के बारे में भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'बिशन सिंह बेदी समेत इन लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची. मैंने बिशन सिंह बेदी को कभी माफ़ नहीं किया. वह आदमी बिस्तर पर मर गया. जब मुझे टीम से बाहर किया गया तो मैंने चयनकर्ताओं में से एक रविंद्र चड्ढा से बात की. उन्होंने मुझे बताया कि बिशन सिंह बेदी (मुख्य चयनकर्ता) मुझे नहीं चुनना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं सुनील गावस्कर का आदमी हूं.'

मैं ने कपिल देव को एक पेपर कटिंग भेजी थी: योगराज सिंह
योगराज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने भारत की वनडे विश्व कप 2011 जीत के बाद कपिल देव पर तंज कसते हुए कहा था कि 'उनका बेटा' विश्व कप चैंपियन है. उन्होंने कहा, '2011 में जब भारत ने विश्व कप जीता था, तो केवल एक ही व्यक्ति रो रहा था और वह कपिल देव थे. मैंने उन्हें एक पेपर कटिंग भेजी थी कि मेरे बेटे ने विश्व कप में आपसे बेहतर प्रदर्शन किया है.'

यह भी पढ़ें

'वो कोयला ही है...' अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह का विवादित बयान वायरल

Last Updated : Jan 12, 2025, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details